Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Astrology: रास्ते में पड़ी ये चीजें, भूलकर भी न छूए...क्यों यहां जानें
नींबू-मिर्च: रास्ते में नींबू मिर्च का गुच्छा पड़ा होता है. इसे आमतौर पर घर और दुकानों के बाहर बुरी नजर से बचाव के लिए लगाया जाता है. इसमें नेगेटिविटी होती है. यदि आप रास्ते में पड़े नींबू मिर्च को पैर लगाते हैं तो इससे आप नकारात्मकता के शिकार हो सकते हैं और मुसीबत में पड़ सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबाल के गुच्छे: सड़क पर पड़े बाल के गुच्छे को भी अपशकुन माना गया है. क्योंकि बाल के गुच्छे का संबंध राहु से होता है. इसलिए सड़क पर बाल के गुच्छे दिख जाए तो न ही इसे पैर से ठोकर मारे, न ही लांघें और न ही इसके ऊपर से अपनी गाड़ी पार करें. इससे आपके जीवन में परेशानियां आ सकती है.
मृत पशु दिखे तो बनाए दूर: रास्ते में कोई भी मृत पशु या मरा हुए जानवर दिख जाए तो अपनी दिशा बदल लें. गलती ये भी मृत पशुओं को लांघना नहीं चाहिए. क्योंकि मृत पशुओं पर बहुत अधिक नेगेटिव एनर्जी होती है, जिससे आपके जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है.
पूजा सामग्री: रास्ते में पूजा सामग्री पड़ी मिले तो इसे पैर से ठोकर नहीं मारना चाहिए. इससे भगवान का अपमान होता है और आपको दुर्भाग्य का सामना करना पड़ सकता है.
कील या घोड़े की नाल: घोड़े की नाल और लोहे की कील का प्रयोग टोने-टोटके के लिए किया जाता है. कुछ लोग नकारात्मकता दूर करने के लिए इनका प्रयोग करते हैं और बाद में चौराहे या रास्ते पर फेंक देते हैं. इसलिए ये चीजें रास्ते में दिखे तो ठोकर न मारे.
भोजन को न लांघें: चौराहे पर कई लोग पितरों के लिए भोजन रखते हैं. इसलिए रास्ते में पड़े भोजन को भी नहीं लांघना चाहिए. इससे आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
जली हुई लकड़ी: जली हुई लकड़ी या जली हुई लकड़ी का राख रास्ते पर मिले तो उसे पैर से ठोकर न मारे और ना ही लांघकर रास्ता पार करें. क्योंकि जली लकड़कियों में नकारात्मक एनर्जी होती है और इसका नकारात्मक प्रभाव आपके ऊपर पड़ सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -