Astrology Tips: इन 4 चीजों का दिखना माना जाता है शुभ, किसी भी कार्य के सफल होने के देती हैं संकेत
ज्योतिष शास्त्र में शुभ और अशुभ बातों के बारे में बताया गया है. बहुत सी चीजों को जीवन में अपशकुन या अशुभ माना गया है. वहीं, कुछ चीजों का दिखना शुभ संकेत होते हैं. घर से निकलते समय या रास्ते में इन चीजों के दिखने से कार्य में सफलता ही हाथ लगती है. आइए जानें
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरास्ते में सिक्का मिलना भी शुभ संकेत में शामिल है. कहते हैं कि इसे पूर्वजों का आशीर्वाद कहा जाता है. कहते हैं कि ऐसा होने पर पूर्वजों का आशीर्वाद आपके साथ होता है. ऐसे में मेहनत के साथ आप जो भी काम करेंगे, उसमें सफलता हाथ लगेगी और तरक्की मिलेगी.
किसी शुभ कार्य के लिए जाते समय गाय का दिखना भी शुभ माना जाता है. गाय को शास्त्रों में पूजनीय माना गया है. ऐसे में गाय को प्रणाम करके ही आगे बढ़ें. ऐसा करने से काम में आ रही रुकावटें दूर होंगी और काम आसानी से बन जाएगा. इसके अलावा, पान का पत्ता और मछली का दिखना भी शुभ माना जाता है.
ज्योतिष के अनुसार घर से बाहर निकलते समय अगर भिखारी दिख जाता है, तो उसे कुछ देने के बाद ही आगे बढ़ना चाहिए. कहते हैं कि ऐसा करने से बहुत जल्द आपको कर्ज से मुक्ति मिलने वाली है.
घर से बाहर निकलते समय अगर आपकी नजर किसी की अर्थी पर पड़ जाती है, तो इसे शुभ संकेत माना जाता है. मान्यता है कि ऐसा दिखने पर हाथ जोड़ कर उसे प्रणाम करना चाहिए और भगवान से दिवगंत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करनी चाहिए. थोड़ी देर वहां रुक कर ही आगे बढ़ना चाहिए. कहते हैं किसी की मृत्यु के बाद उसके दुख के लिए प्रार्थना करने से आत्मा दुख को साथ ले जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -