Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी पर ये 6 काम करने की भूल न करें, करियर पर पड़ता है बुरा असर
पौधों को नुकसान - बसंत पंचमी पर पेड़-पौधों की कटाई-छटाई का काम न करें. बसंत पंचमी से बसंत ऋतु की शुरुआत होती है. ऐसे में इस दिन पौधे लगाने चाहिए. पेड़ पौधों को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए, इससे जीवन पर नकारात्मक असर पड़ता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकिताबों का अनादर - बसंत पंचमी पर मां सरस्वती का आशीर्वाद पाने के लिए कलम, दवात और स्लेट की पूजा की जाती है. इस दिन पुस्तकों को नुकसान पहुंचान की भूल न करें. इसे बेचें नहीं, न ही किसी भी पुस्तक या कॉपी को फाड़ें. इससे करियर पर बुरा असर पड़ता है.
अपशब्द - इस दिन गलती से भी किसी को अपशब्द न बोलें, न ही झूठ का सहारा लें. कहते हैं प्रतिदिन एक समय ऐसा होता है जब देवी सरस्वती मनुष्य की जिव्हा पर आसीन होती हैं. कहते हैं इस वक्त कहे गए शब्द सच हो जाते हैं इसलिए वाणी का संयम रखें.
काले वस्त्र - बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की जन्म के वक्त समस्त धरती पीले रंग से सराबोर हुई थी. ऐसे में इस दिन काले रंग के वस्त्र गलती से भी न पहने. कहते हैं काला रंग नकारात्मकता का प्रतीक है. इससे बुद्धि पर बुरा असर पड़ता है और ये जीवन में अंधकार लाता है.
तामसिक भोजन - मां सरस्वती की पूजा का फल तभी मिलता है जब व्रत-पूजन में पवित्रता का ध्यान रखा जाए. ऐसे में बसंत पंचमी पर गलती से भी तामसिक भोजन या मदिरा का सेवन न करें, नहीं तो पूजा का फल नहीं मिलेगा
स्नान - बसंत पंचमी के दिन स्नान से पहले कुछ न खाएं. इस दिन गणपति और सरस्वती की पूजा के बाद ही भोजन ग्रहण करना चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -