Basant Panchami 2023 Shopping: बसंत पंचमी पर खरीदें ये 6 चीजें, बरकत में नहीं होगी कमी
शास्त्रों के अनुसार बसंत पंचमी पर शंकर-पार्वती का विवाह के लिए तिलकोत्सव हुआ था. इस दिन विवाह से जु़ड़ी सामग्री जैसे शादी का जोड़ा खरीदना बहुत शुभ माना जाता है. मान्यता है इससे सौभाग्य में वृद्धि होती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफेंगशुई में पीले रंग की क्रिस्टल बॉल को एनर्जी का प्रतीक माना गया है. बसंत पंचमी पर पीला रंग का खास महत्व है ऐसे में पीली क्रिस्टल बॉल को घर के मेन गेट पर लगाने से बच्चों की शिक्षा में बाधा नहीं आती.
बसंत पंचमी पर मोरपंखी का पौधा घर की पूर्व दिशा में जोड़े में लगाएं. मुख्य द्वार पर भी लगा सकते हैं. मोरपंखी पौधे को विद्या का पौधा भी कहा जाता है. इसे घर में लगाने से मां सरस्वती संग लक्ष्मी जी का आशीर्वाद भी मिलता है.
संगीत क्षेत्र से जुड़े व्यक्ति बसंत पंचमी पर छोटा वाद्य यंत्र जैसे बांसूरी आदि घर लाकर मां सरस्वती के चरणों में अर्पित करें. जो संगीत सीखना चाहते हैं वह इस दिन से शुरुआत करें. मान्यता है इससे मां सरस्वती की कृपा बरसती है और व्यक्ति क्रिएटिव बनता है.
बसंत पंचमी पर देवी सरस्वती की नई तस्वीर घर लाकर ईशान कोण में लगाए. इससे बच्चों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. पढ़ाई में कमजोर बच्चे की बुद्धि में बढ़ोत्तरी होती है.
बसंत पंचमी पर वाहन और घर खरीदना बहुत शुभ फलदायी होता. ये हमेशा फलते-फूलते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -