Bhog Tips: सभी देवी-देवताओं को प्रसन्न करने का ये है आसान तरीका, यूं भोग लगाने से मनोकामना होंगी पूर्ण
हिंदू धर्म में हर देवी-देवता को पूजा आदि के बाद भोग लगाया जाता है. कहते हैं कि बिना भोग के पूजा को पूरा नहीं माना जाता. शास्त्रों के मुताबिक अगर भगवान को उनका प्रिय चीज का भोग लगाया जाए, तो वे प्रसन्न होकर सारी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं. आइए जानते हैं किस भगवान को कौन-सा भोग लगाना चाहिए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभगवान विष्णु- सृष्टि के पालनहार भगवान विष्णु को तुलसी अधिक प्रिय है. इसलिए श्री हरि की पूजा के समय उन्हें तुलसी दल का भोग अवश्य लगाएं. साथ ही, उन्हें आटे की पंजीरी, सूजी का हलवा और पंचामृत भी अर्पित करना चाहिए.
मां लक्ष्मी- कहते हैं कि माता लक्ष्मी को दूध से बनी सफेद मिठाइयों का भोग लगाना शुभ माना जाता है. इससे धन की देवी जल्द प्रसन्न होती हैं और व्यक्ति पर कृपा बरसाती हैं. संभव हो तो उन्हें केसर भात या फिर केसर वाली खीर का भोग लगाएं. ये मां को बेहद प्रिय है.
भगवान श्री कृष्ण- मान्यता है कि भगवान श्री कृष्ण को माखन-मिश्री बेहद प्रिय है. इसलिए उन्हें माखन मिश्री का ही भोग लगाना चाहिए. इसके अलावा इन्हें धनिए की पंजीरी का भी भोग लगाया जा सकता है.
भगवान शिव- धार्मिक ग्रंथों के अनुसार भगवान शिव को मिठाई या फिर भोजन का भोग नहीं लगाया जाता. उन्हें धतूरा, दूध, दही, शहद, घी, बेल पत्र आदि अर्पित करने चाहिए. कहते हैं कि पंचामृत से किया गया भगवान का अभिषेक भक्तों की सभी मुरादें पूरी करता है.
मां दुर्गा- मां दुर्गा को भोग में हलवा और चने अर्पित किए जाते हैं. इसके अलावा मां को मालपुए, पूरणपोली और खीर भी अधिक प्रिय है. इनका भोग लगाने से मां प्रसन्न होकर सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं.
गणेश जी- कहते हैं गणेश जी को मोदक और लड्डू बेहद प्रिय हैं. उन्हें जल्द प्रसन्न करने के लिए मोदक, बेसन के लड्डू या फिर मोतीचूर के लड्डूओं का भोग लगाएं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -