Chaitra Navratri 2023 Daan: नवरात्रि में करें इन 5 चीजों का दान, हर परेशानी होगी दूर
लाल चूड़ियां - नवरात्रि के 9 दिन बहुत शुभ और शक्तिशाली माने जाते हैं. मान्यता है कि इन दिनों में सुहाग की सामग्री का अहम हिस्सा लाल चूड़ियों का दान करने से मां दुर्गा अखंड सौभाग्य और पति की लंबी आयु का वरदान देती हैं. लाल चूड़ियां सुहागिनों को भेंट करें और अष्टमी-महानवमी के दिन कन्याओं को भी लाल चूड़ियां पहनाएं. इससे देवी अति प्रसन्न होती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकेला - नवरात्रि के नौ दिनों में केले का दान बहुत शुभ फलदायी माना जाता है. केले का दान करने से घर में बरकत आती है और धन में वृद्धि होती है. ध्यान रहे दान जरुरतमंदों को ही दें.
वस्त्र - नवरात्रि में छोटी कन्याओं को वस्त्र दान करने से दुख और दरिद्रता का नाश होता है. साथ ही रोगों से मुक्ति मिलती है. ध्यान रहे नए वस्त्रों का दान ही करें. पुराने या फटे कपड़े भेंट न करें.
किताबें - चैत्र नवरात्रि में किताबों का दान करना भी मंगलकारी माना गया है. जो व्यक्ति नवरात्रि में किसी असहाय व्यक्ति या बच्चे की शिक्षा के क्षेत्र में मदद करता है उसके जीवन में कभी दुख के बादल नहीं आते और मां लक्ष्मी के साथ देवी सरस्वती मेहरबान होती है.
इलायची - कई बार कठोर परिश्रम के बाद भी नौकरी में पदोन्नति नहीं होती. कार्य विफल हो जाते हैं. ऐसे में चैत्र नवरात्रि में शुक्रवार के दिन 4 इलायची को एक हरे कपड़े में बांध लें. इसे अपने तकीए के नीचे रखकर सोए और फिर अगली सुबह इन्हें किसी को दान कर दें. मान्यता है इससे जॉब के अच्छे अवसर मिलते हैं और नौकरी में प्रमोशन के रास्ते खुल जाते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -