Chaitra Navratri 2023 Mantra: मां दुर्गा के इन दुर्लभ मंत्र से विवाह की बाधा होगी दूर, मिलेगा मनचाहा जीवनसाथी
'सर्वाबाधाविनिर्मुक्तो धनधान्यसुतान्वित:, मनुष्यो मत्प्रसादेन भविष्यति न संशय:' - ये दुर्गा सप्तशती का बहुत प्रभावशाली मंत्र है. नवरात्रि में इसके जाप से धन से संबंधित समस्या का समधाना होता है. आर्थिक तंगी दूर होती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी। दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।। - अपने भक्तों का कल्याण करने वाली माता को शिवा कहा जाता है, कहते हैं नवारत्रि में इस मंत्र के उच्चारण से शत्रुओं का नाश होता है. कार्य सफल होते हैं.
'शरणागतदीनार्तपरित्राणपरायणे, सर्वस्यार्तिहरे देवि नारायणि नमोऽस्तुते' - मानसिक तनाव की वजह से लक्ष्य प्राप्ति में अड़चने आ रही हो तो नवरात्रि में इस मंत्र का रोजाना 108 बार जाप करें.
'देहि सौभाग्यमारोग्यं देहि मे परमं सुखम्, रूपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषो जहि' - घर-परिवार को संकटों से बचाने के लिए नवरात्रि में इस मंत्र का एक माला जाप करना चाहिए. मान्यता है इससे सौभाग्य में वृद्धि होती है.
ॐ नमः मनोभिलाषितं वरं देहि वरं ह्रीं ॐ गोरा पार्वती देव्यै नमः - किसी कारणवश विवाह में रुकावट आ रही है या फिर मनचाहा जीवन से शादी करने में कोई दिक्कतें हैं तो नवरात्रि में इस मंत्र का उच्चारण करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -