Som pradosh Vrat 2023: सुखी वैवाहिक जीवन के लिए सोम प्रदोष व्रत में करें ये उपाय, पति-पत्नी में बढ़ेगा प्यार
रुद्राक्ष स्वंय शिव का स्वरूप माना गया है. मान्यता है कि अगर दांपत्य जीवन में दुख के बादल छाए हैं, विवाह में देरी हो रही है तो सोम प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग पर गौरी शंकर रुद्राक्ष अर्पित करें और फिर इसे विधि-विधान से साथ गले में धारण करें. कहते हैं गृहस्थ सुख के लिए ये रुद्राक्ष बहुत प्रभावशाली माना गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appधन संबंधी समस्या से परेशान हैं तो चैत्र सोम प्रदोष व्रत के दिन सूर्यास्त के समय रात-रानी के फूलों से बना इत्र रूई में लगाकर शिवलिंग पर अर्पित करें. फिर इस रूई को इत्र की बोतल में रखें और इसे धन स्थान या फिर अपने कार्यस्थल पर रख लें. मान्यता है इससे तरक्की में आ रही बाधा दूर होती है और धनागमन होता है.
संतान प्राप्ति में दिक्कतें आ रही हैं तो सोम प्रदोष व्रत के दिन निसंतान दंपत्ति 11 बेलपत्र में ऊं लिखकर शाम के समय शिवलिंग पर चढ़ाएं और महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें. इससे शीघ्र संतान सुख मिलेगा.
मान्यता है कि सोम प्रदोष व्रत के दिन संध्याकाल में बेलपत्र के वृक्ष के नीचे घी का दीपक लगाने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है. बरकत बनी रहती है.
अगर घर में सुख-शांति नहीं रहती, परिवार के बीच मतभेद बढ़ने लगे हैं तो सोम प्रदोष व्रत के दिन गंगाजल में एक बेलपत्र डालकर शिवलिंग पर चढ़ा दें. शिव की जल धारा से थोड़ा सा जल लेकर इसे घर के हर कोने और छत पर छिड़क दें. मान्यता है इससे घर में बुरी शक्तियों का नाश होता है. टोने-टोटके का असर खत्म हो जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -