Chanakya Niti: ऐसे लोगों को मेहनत के बाद भी नहीं मिलती सफलता, मां लक्ष्मी रहती हैं नाराज
चाणक्य नीति कहते हैं कि सफल होने के लिए व्यक्ति सोच विचार कर रणनीति तो बना लेता है लेकिन उसपर अमल नहीं करता. सोचने के साथ-साथ अपनी सोच पर कार्य भी करना चाहिए, तभी कामयाबी आपके कदमों में होगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं जो लोग बिना सोचे समझे कार्य करते हैं वह सफलता से कोसों दूर रहते हैं, क्योंकि ऐसे लोग संकट के समय समस्याओं का हल नहीं तलाश पाते और लक्ष्य बदल लेते हैं. यही कारण है कि उन्हें कभी सफलता नहीं मिलती.
चाणक्य कहते हैं कि जो लोग असमय, अपने क्षमता से अलग कार्य चुनते हैं वह हमेशा परेशानियों से घिरे रहते हैं. ऐसे लोगों को मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिलती. इन्हें मंजिल तक पहुंचने में कड़ा संघर्ष करना पड़ता है.
जो लोग अपने हित के लिए अपनों से छल और निचले वर्ग पर अत्याचार कर कार्य करते हैं वह कभी अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाते. ऐसे लोगों पर मां लक्ष्मी कभी अपना आशीर्वाद नहीं लुटाती.
ज्यादातर लोगों का जीवन तो यही सोचते हुए बीत जाता है कि भविष्य कैसा होगा. भविष्य के बारे में सोचकर, बीते हुए कल को कोसते रहते हैं. इसके कारण हमारा वर्तमान भी खराब हो जाता है और सफलता नहीं मिल पाती.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -