एक्सप्लोरर
Chanakya Niti: धनवान बनना है तो जान लें ये चाणक्य की ये अनमोल बातें, नहीं रहेगी धन की कमी
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/12/f22076a4ffbe5f98d49fc5363563f1e8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चाणक्य नीति
1/7
![Motivation Thought in Hindi: चाणक्य नीति (Chanakya Niti) के अनुसार जो लोग नियम और अनुशासन का पालन करते हुए परिश्रम करते हैं उन्हें धन की देवी लक्ष्मी अपना आशीर्वाद अवश्य प्रदान करती हैं. जो लोग धनवान बनना चाहते हैं वे चाणक्य की इन बातों पर जरूर अमल करें. जानते हैं आज की चाणक्य नीति-](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/12/7fd82db01e4deaa992997c2742ada8dee15eb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Motivation Thought in Hindi: चाणक्य नीति (Chanakya Niti) के अनुसार जो लोग नियम और अनुशासन का पालन करते हुए परिश्रम करते हैं उन्हें धन की देवी लक्ष्मी अपना आशीर्वाद अवश्य प्रदान करती हैं. जो लोग धनवान बनना चाहते हैं वे चाणक्य की इन बातों पर जरूर अमल करें. जानते हैं आज की चाणक्य नीति-
2/7
![चाणक्य नीति (Chanakya Niti) कहती है कि स्वयं को दूसरों से श्रेष्ठ या अधिक योग्य समझना अहंकार की निशानी है. इससे बचना चाहिए. जब व्यक्ति अहंकार से घिर जाता है तो उसकी प्रतिभा नष्ट होने लगती है. ऐसे व्यक्ति आगे चलकर चुनौतियों का सामना करते हैं. लक्ष्मी जी भी ऐसे लोगों को छोड़कर चली जाती हैं. अहंकार लक्ष्मी जी को बिल्कूल भी पसंद नहीं है. इसलिए इससे बचना चाहिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/12/d9e6bf881e542946fa665d2955fa1d15e6912.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चाणक्य नीति (Chanakya Niti) कहती है कि स्वयं को दूसरों से श्रेष्ठ या अधिक योग्य समझना अहंकार की निशानी है. इससे बचना चाहिए. जब व्यक्ति अहंकार से घिर जाता है तो उसकी प्रतिभा नष्ट होने लगती है. ऐसे व्यक्ति आगे चलकर चुनौतियों का सामना करते हैं. लक्ष्मी जी भी ऐसे लोगों को छोड़कर चली जाती हैं. अहंकार लक्ष्मी जी को बिल्कूल भी पसंद नहीं है. इसलिए इससे बचना चाहिए.
3/7
![चाणक्य नीति (Chanakya Niti) के अनुसार व्यक्ति को सदैव ऐसी वाणी बोलनी चाहिए सुनने वाले के कानों को मधुर लगे. कहने का अर्थ है कि मनुष्य को हमेशा मधुर वाणी बोलनी चाहिए. मीठी वाणी बोलने वाले जीवन में अधिक तरक्की करते हैं. ऐसे लोग सभी के प्रिय होते हैं. हर स्थान पर इनका सम्मान होता है, वहीं जब मधुर वाणी के स्थान पर कर्कश और कड़वे वचन बोलने लगता है, उसकी लोकप्रियता कम हो जाती है. लक्ष्मी जी भी नाराज हो जाती है. लक्ष्मी जी के नाराज होने से वैभव में कमी आती है, लक्ष्मी जी को मधुर वाणी प्रिय है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/12/8dc864fe8da3da1c6a3faeafeac3982c9db2a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चाणक्य नीति (Chanakya Niti) के अनुसार व्यक्ति को सदैव ऐसी वाणी बोलनी चाहिए सुनने वाले के कानों को मधुर लगे. कहने का अर्थ है कि मनुष्य को हमेशा मधुर वाणी बोलनी चाहिए. मीठी वाणी बोलने वाले जीवन में अधिक तरक्की करते हैं. ऐसे लोग सभी के प्रिय होते हैं. हर स्थान पर इनका सम्मान होता है, वहीं जब मधुर वाणी के स्थान पर कर्कश और कड़वे वचन बोलने लगता है, उसकी लोकप्रियता कम हो जाती है. लक्ष्मी जी भी नाराज हो जाती है. लक्ष्मी जी के नाराज होने से वैभव में कमी आती है, लक्ष्मी जी को मधुर वाणी प्रिय है.
4/7
![चाणक्य नीति (Chanakya Niti) के अनुसार जीवन में अनुशासन का विशेष महत्व है. अनुशासन व्यक्ति को सफल बनाने के लिए प्रेरित करता है. जो लोग अपना प्रत्येक कार्य समय पर करते हैं, उन्हें कभी निराशा का सामना नहीं करना पड़ता है. अनुशासन व्यक्ति को जीवन में समय की क्या भूमिका है इस बारे में भी बताता है. जो लोग अनुशासन को भूलकर आलस से घिरे रहते हैं, उन्हें सफलता प्राप्त करने के लिए संघर्ष करना पड़ता है. अनुशासन का पालन करने वाले सदैव अपने कार्यों को समय पर पूर्ण करते हैं. समय पर कार्यों को पूरा करने वालों को आसानी से सफलता प्राप्त होती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/12/850b0c5f3580bda90c365c4735a8f2735c108.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चाणक्य नीति (Chanakya Niti) के अनुसार जीवन में अनुशासन का विशेष महत्व है. अनुशासन व्यक्ति को सफल बनाने के लिए प्रेरित करता है. जो लोग अपना प्रत्येक कार्य समय पर करते हैं, उन्हें कभी निराशा का सामना नहीं करना पड़ता है. अनुशासन व्यक्ति को जीवन में समय की क्या भूमिका है इस बारे में भी बताता है. जो लोग अनुशासन को भूलकर आलस से घिरे रहते हैं, उन्हें सफलता प्राप्त करने के लिए संघर्ष करना पड़ता है. अनुशासन का पालन करने वाले सदैव अपने कार्यों को समय पर पूर्ण करते हैं. समय पर कार्यों को पूरा करने वालों को आसानी से सफलता प्राप्त होती है.
5/7
![चाणक्य नीति (Chanakya Niti) के अनुसार विनम्रता व्यक्ति के अच्छे गुणों को निखारती है. विनम्र व्यक्ति, सभी का प्रिय होता है. विनम्रता एक श्रेष्ठ गुण माना गया है. विनम्र व्यक्ति कभी विचलित नहीं होता है. सभी से प्रेम करता है. ऐसे लोग अच्छे नेतृत्वकर्ता होते हैं. ये बड़ी जिम्मेदारियों को बहुत ही आसानी से निभाते हैं. ऐसे लोग बहुत जल्द शिखर पर पहुंचते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/12/44ff93f9eb0353302c5b1af7bdbd08fee0803.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चाणक्य नीति (Chanakya Niti) के अनुसार विनम्रता व्यक्ति के अच्छे गुणों को निखारती है. विनम्र व्यक्ति, सभी का प्रिय होता है. विनम्रता एक श्रेष्ठ गुण माना गया है. विनम्र व्यक्ति कभी विचलित नहीं होता है. सभी से प्रेम करता है. ऐसे लोग अच्छे नेतृत्वकर्ता होते हैं. ये बड़ी जिम्मेदारियों को बहुत ही आसानी से निभाते हैं. ऐसे लोग बहुत जल्द शिखर पर पहुंचते हैं.
6/7
![चाणक्य नीति (Chanakya Niti) के अनुसार बुद्धिमान और योग्य व्यक्ति को ऐसे देश या स्थान पर कभी नहीं जाना चाहिए जहां पर रोजगार कमाने का कोई माध्यम ना हो, जहां लोगों को किसी बात का भय न हो, जहां लोगो को किसी बात की लज्जा न हो, जहां लोग बुद्धिमान न हो और जहां लोगो की वृत्ति दान धरम करने की ना हो.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/12/fcd565c35ad88e39f6e5c8a87264df1f8479b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चाणक्य नीति (Chanakya Niti) के अनुसार बुद्धिमान और योग्य व्यक्ति को ऐसे देश या स्थान पर कभी नहीं जाना चाहिए जहां पर रोजगार कमाने का कोई माध्यम ना हो, जहां लोगों को किसी बात का भय न हो, जहां लोगो को किसी बात की लज्जा न हो, जहां लोग बुद्धिमान न हो और जहां लोगो की वृत्ति दान धरम करने की ना हो.
7/7
![चाणक्य नीति (Chanakya Niti) के अनुसार जो लोग धन आने पर दूसरों को परेशान करने के लिए धन का प्रयोग करते हैं, उनसे लक्ष्मी जी नाराज हो जाती है. चाणक्य के अनुसार धन का प्रयोग कभी भी दूसरों को हानि पहुंचाने के लिए नहीं करना चाहिए. ऐसा करने वालों को आगे चलक भंयकर परेशानियों का सामना करना पड़ता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/12/e3ba657c18fa7957ab45cf7daaa3b72e9c9ad.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चाणक्य नीति (Chanakya Niti) के अनुसार जो लोग धन आने पर दूसरों को परेशान करने के लिए धन का प्रयोग करते हैं, उनसे लक्ष्मी जी नाराज हो जाती है. चाणक्य के अनुसार धन का प्रयोग कभी भी दूसरों को हानि पहुंचाने के लिए नहीं करना चाहिए. ऐसा करने वालों को आगे चलक भंयकर परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
Published at : 12 May 2022 11:13 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)