Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chanakya Niti: कंगाली का कारण बनती हैं ये 6 आदतें, जानें धन के मामले में क्या है चाणक्य नीति
चाणक्य के अनुसार जो व्यक्ति रात में रसोई में जूठे बर्तन रखते हैं ऐसे घर में मां लक्ष्मी की कृपा नहीं बरसती. चूल्हे के ऊपर या आसपास भी जूठे बर्तन नहीं रखने चाहिए. इससे दरिद्रता का वास होता है और व्यक्ति के मान-सम्मान में कमी आती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचाणक्य कहते हैं कि जहां महिलाओं का अनादर, उनकी इज्जत नहीं की जाती वहां लक्ष्मी का वास नहीं होता. व्यक्ति अपने दुर्व्यवहार के कारण आर्थिक तंगी से गुजरता है. फिर चाहे अमीर हो या गरीब व्यक्ति के बुर आचरण उसकी अभद्र भाषा ही उसे कंगाली की राह पर पहुंचा देती है.
चाणक्य नीति कहती है कि शाम के समय झाडू लगाने से घर की बरकत चली जाती है. संध्या का समय मां लक्ष्मी का आगमन का वक्त होता है. सूर्यास्त के बाद झाड़ू लगाना पड़े तो कचरा घर में ही समेट कर रखें.
चाणक्य कहते हैं कि वह लोग हमेशा आर्थिक संकट से गुजरते हैं जिन्हें धन की कीमत नहीं होती, जो बेवजह के खर्चों पर लगाम नहीं लगाते. ऐसे लोगों के सिर से मां लक्ष्मी का हाथ उठ जाता है.
कमाई के लालच में गलत तरीके से पैसों का इस्तेमाल करना, या धन के बलबूते पर दूसरों को परेशान करना व्यक्ति को बर्बादी की कगार पर ले आता है. ऐसा धन पलभर की खुशी दे सकता है लेकिन बाद में समस्त पूंजी हाथ से चली जाती. इसलिए थोड़ी सी खुशी के लिए गलत मार्ग पर न चलें.
चाणक्य कहते हैं कि जो नियमित नहीं रहते यानी कि अपने कार्य को अक्सर कल पर टाल देते हैं, जिनके उठने का समय निर्धारति नहीं होता. ऐसे लोग जल्द निर्धन हो जाते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -