December 2022: दिसंबर का महीना आज से शुरू हो रहा है, कर लें ये काम, बरसेगी लक्ष्मी जी की कृपा
दिसंबर माह में मोक्षदा एकादशी 3 दिसंबर 2022 और सफला एकादशी 19 दिसंबर 2022 को है. कहते हैं इस एकादशी पर जरुरतमंदों को अन्न, गर्म वस्त्र, कंबल और जूते चप्पलों का दान करने से सारे बिगड़े काम बन जाते हैं. लंबे समय से अटका धन वापस मिल जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीपल में श्री हरि विष्णु का वास माना गया है. दिसंबर 2022 में रोजाना सुबह पीपल पर जल अर्पित करें और गुड़ चढ़ाएं. मान्यता है इससे मां लक्ष्मी अति प्रसन्न होती हैं और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. ये उपाय मार्गशीर्ष पूर्णिमा (8 दिसंबर 2022) को जरूर करें, इससे जल्द लाभ मिलेगा.
साल की आखिरी पूर्णिमा दिसंबर में ही पड़ रही है. पूर्णिमा के दिन भगवान सत्यनारायण की कथा करें. लक्ष्मी-नारायण को चंदना का तिलक अर्पित करें. इसे स्वंय माथे पर लगाएं. इससे सोया भाग्य जाग जाता है.
आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं या फिर हाथ आया पैसा खर्च हो रहा है तो इस साल दिसंबर माह के हर शुक्रवार पर अष्टलक्ष्मी स्तोत्र का विधि पूर्वक पाठ करें. मान्यता है इससे बचत भी होगी और आय के स्तोत्र भी खुलेंगे.
साल के आखिरी माह में 9 दिसंबर 2022 से पौष माह की शुरुआत हो रही है. पौष माह में नियमित रूप से सूर्यदेव को जल चढ़ाने पर संपन्नता, मान-सम्मान में वृद्धि होती है.
पौष माह में पितरों के लिए तर्पण और श्राद्ध कर्म करने से धन, अन्न की कभी कोई कमी नहीं होती. पितरों के आशीर्वाज से वंशजों पर आने वाले हर संकट का नाश होता है.
दिसंबर में आने वाला पौष माह सूर्य को समर्पित है ऐसे में इस माह के हर रविवार को व्रत रखकर सूर्य को तिल-चावल की खिचड़ी का भोग लगाएं. कहते हैं इससे लंबी उम्र का वरदान मिलता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -