Dhanteras 2022: धनतेरस के दिन घर के मेनगेट पर करें ये 5 काम, कुबेर देव की बरसेगी कृपा
बंधनवार - तोरण को बंधनवार भी कहा जाता है. दिवाली पर बंधनवार न सिर्फ घर की शोभा बढ़ाता है बल्कि इससे मुख्य द्वार पर होने से घर में नकारात्मक शक्तियां प्रवेश नहीं कर पाती. बंधनवार गेंदे के फूल और आम या अशोक के पत्तों से मिलाकर बनाना चाहिए. इसके बिना दिवाली की सजावट अधूरी लगती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्वास्तिक -शुभ और लाभ - स्वास्तिक को भगवान गणेश और मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. शुभ कार्य में स्वास्तिक अवश्य बनाए जाते हैं. धनतेरस के दिन मुख्य द्वार के दोनों ओर कुमकुम से स्वास्तिक और शुभ-लाभ बनाए जाते हैं.कहते हैं इससे मां लक्ष्मी और कुबेर देव बेहद प्रसन्न होते हैं. धन के साथ सौभाग्य में भी वृद्धि होती है.
मां लक्ष्मी के पद चिन्ह्- धनतेरस से दिवाली के 5 दिन के पर्व की शुरुआत हो जाती है. वास्तु के अनुसार धनतेरस के दिन घर के मेनगेट पर देवी लक्ष्मी के चरण चिन्ह् जरुर बनाना चाहिए. कहते हैं धनतेरस देवी के आगमना का दिन होता है. यह काम सुबह स्नान के बाद करें. देवी के पैरों के निशान रंगोली से भी बना सकते हैं या फिर बाजार में मौजूद स्टीकर लगाएं. इन्हें बाहर से घर में अंदर की ओर जाते हुए लगाएं
रंगोली-दीपक -सनातन धर्म में शुभ कार्य में रंगोली बनाने की प्रथा प्राचीन काल से चली आ रही है. इसे घर के मुख्य द्वार पर बनाना बहुत शुभ माना जाता है. यह खुशी, आध्यात्मिक ऊर्जा और उत्साक का प्रतीक है. साथ ही धनतेरस के दिन से पूर्णिमा तक रोजाना घर मुख्य द्वार पर घी या तेल दीपक लगाना चाहिए. इससे मां लक्ष्मी के साथ कुबरे देव भी खुश होते हैं.
तुलसी - तुलसी का भगवान विष्णु प्रिया माना जाता है. कार्तिक में तुलसी पूजा से भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती हैं. धनतेरस के दिन मुख्य द्वार पर तुलसी का पौधा रखें. इससे मां लक्ष्मी आकर्षित होती हैं और धन का भंडार भर देती हैं. रात्रि में इसे घर के अंदर रख लें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -