Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Diwali 2022: दिवाली की सफाई में भूलकर भी न फेंके ये 5 चीजें, घर से चली जाएगी लक्ष्मी
शंख-कौड़ी- दिवाली की सफाई के दौरान पूजा के सामान में अगर पुराना शंख या कौड़ी मिल जाए तो इसे भूलकर भी फेंके न. यह दोनों चीजें मां लक्ष्मी का प्रतीक हैं. इन्हें धोकर घर में पवित्र स्थान पर रख दें. कहते हैं इन्हें घर से बाहर निकालने पर घर की लक्ष्मी भी चली जाती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appझाड़ू - झाडू का संबंध मां लक्ष्मी से है. शास्त्रों के अनुसार वैसे तो टूटी झाड़ू घर में रखने से नकारात्मकता आती है, लेकिन अगर इसे फेंकना ही है तो गलती से शुक्रवार या गुरुवार के दिन ऐसा न करें. ऐसा करने पर घर की बरकत चली जाती है और दरिद्रता का वास होगा
लाल कपड़ा - कपड़ों की अलमारी से अगर कोई पुराना कोरा (जिसका उपयोग न हुआ हो) लाल कपड़ा मिले तो इसे फेंकने की बजाय संभाल कर रखे लें, क्योंकि यह सौभाग्य का प्रतीक होता है. इससे मां लक्ष्मी की कृपा सदा बनी रहेगी.
पुराने सिक्के -अक्सर सफाई के समय किसी पर्स या पेटी में पुराने सिक्के मिल जाते हैं जो शायद आज के दौर में जरूर इस्तेमाल में न आए लेकिन इनके घर में होने से मां लक्ष्मी का वास होता है. दिवाली पर देवी लक्ष्मी की पूजा में सिक्कों की पूजा भी की जाती है. इन्हें बेकार समझकर फेंके नहीं.
मोरपंख - दिवाली की सफाई में अगर मोरपंख मिल जाए तो इसे शुभ माना जाता है. मोरपंख श्रीहरि के अवतार श्रीकृष्ण को अति प्रिय है. मोरपंख को गलती से भी कचरे में न डालें. कहते हैं घर में मोरपंख का मिलना धन लाभ का संकेत देता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -