एक्सप्लोरर
Diwali 2022: दिवाली से पहले घर से निकाल दें 5 अशुभ चीजें, मां लक्ष्मी होती है नाराज
Diwali 2022: दिवाली 24 अक्टूबर 2022 को है. शास्त्रों के अनुसार दिवाली की सफाई में कुछ चीजें घर से निकाल फेंकना चाहिए नहीं तो मां लक्ष्मी का घर में वास नहीं होता. जानते हैं किन चीजों को अशुभ माना है.
![Diwali 2022: दिवाली 24 अक्टूबर 2022 को है. शास्त्रों के अनुसार दिवाली की सफाई में कुछ चीजें घर से निकाल फेंकना चाहिए नहीं तो मां लक्ष्मी का घर में वास नहीं होता. जानते हैं किन चीजों को अशुभ माना है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/05/6013c250e0f6e8a9ff761795d65a0a131664950195999499_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिवाली 2022 घर की सफाई में हटा लें 5 चीज
1/5
![टूटे बर्तन - कई लोग टूटे या क्रेक हुए स्टील, प्लास्टिक, तांबे के बर्तन को स्टोर रूम में रख देते हैं. शास्त्रों के अनुसार दीपावली पर टूटे हुए बर्तन घर में रहना शुभ नहीं माना जाता. इन्हें बेच दें या फिर फेंक दें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/05/5bd24f59346fbf4e9f73a129ce14051122092.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टूटे बर्तन - कई लोग टूटे या क्रेक हुए स्टील, प्लास्टिक, तांबे के बर्तन को स्टोर रूम में रख देते हैं. शास्त्रों के अनुसार दीपावली पर टूटे हुए बर्तन घर में रहना शुभ नहीं माना जाता. इन्हें बेच दें या फिर फेंक दें.
2/5
![रुकी हुई घड़ी - दीवाली का पर्व घर- जीवन में खुशियां और अच्छा समय लेकर आता है, लेकिन घर में मौजूद बंद घड़ी दुर्भाग्य को न्यौता देती है. घड़ी का बंद होना वास्तु के अनुसार अशुभ माना गया है. ऐसे में सफाई के दौरान कोई भी पुरानी बंद घड़ी मिले तो उसे दिवाली से हटा लें, क्योंकि इससे मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/05/373ab1468db53c57f9ce8d08c2672c7d930d5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रुकी हुई घड़ी - दीवाली का पर्व घर- जीवन में खुशियां और अच्छा समय लेकर आता है, लेकिन घर में मौजूद बंद घड़ी दुर्भाग्य को न्यौता देती है. घड़ी का बंद होना वास्तु के अनुसार अशुभ माना गया है. ऐसे में सफाई के दौरान कोई भी पुरानी बंद घड़ी मिले तो उसे दिवाली से हटा लें, क्योंकि इससे मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं.
3/5
![इलेक्ट्रिक सामान - दिवाली रौशनी का त्योहार है और मां लक्ष्मी वहीं निवास करती हैं जहां अंधेरा न हो. ऐसे में अगर घर की टाइट, ब्लब खराब हैं तो उन्हें दुरुस्त करवा लें. दीपावली पर घर के किसी भी कोने में अंधेरा होने से देवी लक्ष्मी रूठ जाती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/05/e4132d28c4d1c34ec5a04b8498aeb2c7a46d0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इलेक्ट्रिक सामान - दिवाली रौशनी का त्योहार है और मां लक्ष्मी वहीं निवास करती हैं जहां अंधेरा न हो. ऐसे में अगर घर की टाइट, ब्लब खराब हैं तो उन्हें दुरुस्त करवा लें. दीपावली पर घर के किसी भी कोने में अंधेरा होने से देवी लक्ष्मी रूठ जाती हैं.
4/5
![फटे जूते चप्पल - अच्छा खाना और पहनना संपन्नता की निशानी होती है. अक्सर कई लोग फटे-पुराने जूते चप्पलों को भी घर में रखें रहते हैं जो शास्त्रों के अनुसार अनुचित है. फटे फुटवियर घर में नकारात्मकता लाते हैं. मां लक्ष्मी की कृपा चाहते हैं तो इन्हें भी दिवाली की सफाई में घर से बाहर कर दें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/05/133a4199d7eedf3dd40b6e32092e120189a16.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फटे जूते चप्पल - अच्छा खाना और पहनना संपन्नता की निशानी होती है. अक्सर कई लोग फटे-पुराने जूते चप्पलों को भी घर में रखें रहते हैं जो शास्त्रों के अनुसार अनुचित है. फटे फुटवियर घर में नकारात्मकता लाते हैं. मां लक्ष्मी की कृपा चाहते हैं तो इन्हें भी दिवाली की सफाई में घर से बाहर कर दें.
5/5
![खंडित मूर्तियां - देवी-देवताओं की खंड़ित मूर्तियां पूजा घर में नहीं होना चाहिए. इससे वास्तु दोष बढ़ता है. इन्हें जल में प्रवाहित कर दें. दिवाली की सफाई के बाद नई मूर्तियां स्थापित करें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/05/91c4797f626bf852c005477122993ef5a1639.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
खंडित मूर्तियां - देवी-देवताओं की खंड़ित मूर्तियां पूजा घर में नहीं होना चाहिए. इससे वास्तु दोष बढ़ता है. इन्हें जल में प्रवाहित कर दें. दिवाली की सफाई के बाद नई मूर्तियां स्थापित करें.
Published at : 05 Oct 2022 03:45 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)