Dream Interpretation: सपनों में इन सफेद चीजों का दिखना होता है कफी शुभ, जल्द अमीर बनने का देते हैं संकेत
नींद में आने वाले सपनों के पीछे भी ज्योतिषीय मतलब होता है, जो व्यक्ति को भविष्य में आने वाली घटनाओं के बारे में संकेत देते हैं. सपनों और उनके मतलबों की व्याख्या करते हुए स्वप्न शास्त्र में इसके बारे में पूरी जानकारी दी गई है. ऐसे ही अगर किसी व्यक्ति को सपने में इनमें से कोई सफेद चीज नजर आती है, तो ये उसकी किस्मत बदलने का संकेत है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसफेद उल्लूः अगर आप सपने में सफेद उल्लू देखते हैं तो इसका मतलब है आपको खूब सारा पैसा मिलने के नए रास्ते खुलने वाले हैं. क्योंकि उल्लू मां लक्ष्मी का वाहन है और ऐसा सपना देखना मां लक्ष्मी की कृपा होने की ओर इशारा करता है.
सफेद हाथीः स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में सफेद हाथी जीवन में राजयोग शुरू होने का इशारा करता है. ऐसा सपना न सिर्फ अपार धन, मान-सम्मान और बड़ी सफलता दिलाता है. बल्कि जीवन को खुशियों से भर सकता है.
सफेद मोरः स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में सफेद मोर का दिखना जीवन में अपार धन-वैभव और खुशियां आने की ओर संकेत देता है. यह सपना करोड़पति बनने के लिए काफी है. इतना ही नहीं, यह कोई बड़ी उपलब्धि मिलने का भी संकेत हो सकता है.
सफेद शेरः स्वप्न शास्त्र के अनुसार सफेद शेर या बाघ का सपने में दिखना बहुत ही शुभ माना जाता है. अगर आप ऐसा कुछ देखते हैं, तो ये आपको किसी बड़े मामले में जीत मिलने की ओर संकेत करता है. वहीं, करियर में आ रही रुकावटों को दूर करके ये जल्द ही बड़ी तरक्की दे सकता है.
सफेद घोड़ाः सपने में सफेद घोड़े का दिखना करियर-कारोबार में बड़ी सफलता मिलने का इशारा है. यह जिंदगी बदलने वाली उपलब्धि हो सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -