Mohini Ekadashi 2022 : आज से लग जाएगी एकादशी तिथि, कल रखा जाएगा मोहिनी एकादशी का व्रत, जानें जरूरी बातें
Mohini Ekadashi 2022 : 10 मई को नवमी की तिथि है. भगवान विष्णु के भक्तों को एकादशी की तिथि इंतजार है. वैशाख शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली एकादशी तिथि का विशेष धार्मिक महत्व बताया गया है.एकादशी की तिथि भगवान विष्णु को अधिक प्रिय है. एक पौराणिक मान्यता के अनुसार एकादशी देवी ने मुर नामक राक्षस का वध किया था. इस दिन कुछ विशेष नियमों का पालन करना चाहिए, तभी इस व्रत का पूर्ण का लाभ प्राप्त होता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमोहिनी एकादशी (Mohini Ekadashi 2022) 12 मई 2022 को है. मोहिनी एकादशी की तिथि 11 मई को शाम में 7 बजकर 31 मिनट पर शुरू होकर 12 मई को शाम में 6 बजकर 51 मिनट पर समाप्त होगी.
मोहिनी एकादशी (Mohini Ekadashi 2022) को विशेष माना जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन शनि और गुरु अपनी ही राशि में विराजमान रहेंगे. शनि कुंभ और गुरु मीन राशि में गोचर करेगें. गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है. इस दिन जब एकादशी की तिथि पड़ती है तो इसे अत्यंत शुभ और श्रेष्ठ फलदायी माना जाता है.
मान्यता के अनुसार मोहिनी एकादशी व्रत का पारण (Mohini Ekadashi 2022 Parana Time) द्वादशी तिथि को किया जाता है. मोहिनी एकादशी व्रत का पारण 13 मई को पारण किया जाएगा. मोहिनी एकादशी व्रत के पारण का शुभ मुहूर्त 13 मई 2022 को प्रातः 7:59 तक रहेगा.
मोहिनी एकादशी व्रत (Mohini Ekadashi 2022) की पूजा विधि- प्रात:काल ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करके चौकी पर पीला आसन बिछाकर भगवान विष्णु की प्रतिमा को स्थापित करें. इसके साथ-साथ माता लक्ष्मी की भी प्रतिमा रखें. विधि विधान से फूल, फल, नैवेद्य चढ़ाकर, धूप, दीप, अगरबत्ती जलाकर श्री हरिनारायण और माता लक्ष्मी की पूजा करें. पूरी श्रद्धा और सच्चे मन से पूजा पाठ करके भगवान की आरती करें और लोटे में जल लेकर केले के पेड़ पर चढ़ाएं. इससे श्री हरिनारायण और माता लक्ष्मी दोनों प्रसन्न होती हैं और मनोवांछित फल प्राप्त होता है.
एकादशी व्रत (Mohini Ekadashi 2022) में इन बातों का ध्यान रखा जाता है - इस दिन चावल नहीं खाना चाहिए. तुलसी का पत्ता नहीं तोड़ना चाहिए. अपने बाल और नाखून को बिल्कुल भी नहीं काटना चाहिए. भगवान का स्मरण करना चाहिए. दान आदि के पुण्य कार्य करने चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -