Falgun Month 2023 Upay: फाल्गुन माह में करें ये 6 उपाय, पति-पत्नी का रिश्ता होगा मजबूत, मिलेगा मनचाहा पार्टनर
शास्त्रों के अनुसार फाल्गुन माह में शिवलिंग पर बेला के पुष्प चढ़ाने से मां लक्ष्मी के समान जीवनसाथी मिलती है. जिसके होने से घर-परिवार सदा सुखी और संपन्न रहता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफाल्गुन महीने में रोजाना श्रीकृष्ण के प्रिय फूल कुमुद, करवरी, चणक,मालती, पलाश और वनमाला के पुष्प उन्हें अर्पित करने से वैवाहिक जीवन में चल रही परेशानी दूर होती है. मनचाहा पार्टनर मिलता है.
विवाह में आ रही रुकावटें दूर करने के लिए फाल्गुन के महीने में सुगंधित केवड़े के फूल से बना इत्र को को पानी में डालकर स्नान करें. पीला चंदन श्रीकृष्ण को अर्पित करें.
फाल्गुन में चंद्रमा का जन्म हुआ था. इस पूरे महीने चांद की रोशनी में बैठकर चंद्रदेव के मंत्र ऊं सों सोमाय नम: का 108 बार जाप करें. दूध, दही दान करें. ये उपाय स्वास्थ लाभ पहुंचाता है.
फाल्गुन में माँ लक्ष्मी को ताजे 5 या 11 गुलाब इत्र लगाकर अर्पित करें. इससे घर में लक्ष्मी की कभी कमी नहीं होगी.
वैवाहिक जीवन में प्यार खत्म हो गया है और पति-पत्नी के बीच सामंजस नहीं रहता. ऐसे में फाल्गुन के महीने में श्रीकृष्ण को मोरपंख अर्पित.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -