Feng Shui Tips: घर का फर्नीचर भी बन सकता है वास्तु दोष का कारण, इन टिप्स को अपनाने से नहीं होगी धन की कमी
घर के फर्नीचर का आकार, दिशा, धातु, रंग आदि का ध्यान रखना जरूरी है. फेंगशुई की इन बातों का ध्यान रखने से लाभ होगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचाइनीज वास्तु के अनुसार घर के फर्नीचर का डिजाइन सिंपल होना चाहिए. गोलोकार या नुकीले किनारे नकारात्मकता को बुलावा देते हैं. इसलिए समय रहते बदल लेना चाहिए.
अपने बिजनेस में वृद्धि करना चाहते हैं तो घर के पूर्वी भाग में लकड़ी का फर्नीचर और सजावटी चीजें रखें. इस दिशा में सकारात्मकता बनी रहती है.
ऑफिस में हमेशा हल्के रंग के फर्नीचर का ही इस्तेमाल करें. इससे पॉजिटिविटी झलकती है.
वास्तु के अनुसार घर में हल्के फर्नीचर को पूर्व या उत्तर दिशा और भारी फर्नीचर को पश्चिम और दक्षिण दिशा में रखना शुभ माना जाता है.
परिवार में खुशी बरकरार रखने के लिए परिवार की तस्वीर लकड़ी के एक फ्रेम में लगाकर पूर्व दिशा में लगानी चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -