In Pics: शुक्रवार को मां लक्ष्मी संबंधी इन बातों का रख लें ध्यान, जीवनभर बनी रहेगी मां की कृपा
हिंदू धर्म में शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा का विधान है. धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा बनाए रखने के लिए शुक्रवार के दिन नियमित रूप से पूजा-पाठ करना चाहिए. साथ ही, कुछ उपायों को करने से भी मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकहते हैं कि कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर होने पर भी शुक्रवार के दिन कुछ उपाय करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और शुक्र ग्रह मजबूत होता है. इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करते समय भी अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाए, तो लाभ होता है.
मां लक्ष्मी के साथ गणेश जी की पूजा की जाती है. इसलिए घर के मंदिर में दोनों की मूर्ति उत्तर दिशा में स्थापित करनी चाहिए और मां लक्ष्मी की मूर्ति भगवान गणेश के दाहिनी ओर लगानी चाहिए.
मान्यता है कि मां लक्ष्मी को गुलाबी रंग अति प्रिय है. इसलिए शुक्रवार को गुलाबी रंग के फूल मां को अर्पित करें. साथ ही गुलाबी रंग के वस्त्र भी धारण करें.
शास्त्रों के अनुसार मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए गुलाब का फूल जरूर भेंट करें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर भक्तों का बेड़ा पार करती हैं. साथ ही फूल, फल, धूप-दीप आदि से माता की पूजा-आराधना करें.
कहते हैं मां लक्ष्मी का वास वहीं होता है, जहां पर साफ-सफाई होती है. इसके लिए घर को पूरी तरह से साफ-सुथरा रखें. घर में कहीं भी मकड़ी के जाले आदि न लगे हों.
शुक्रवार के दिन मां के समक्ष सरसों के तेल का दीपक जलाएं. ऐसा करने से घर की सभी समस्याएं दूर होती हैं और व्यक्ति के जीवन में खुशहाली आती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -