Lakshmi Ji: शुक्रवार को घर लें आएं ये 5 चीजें, मां लक्ष्मी का होगा वास, धन-समृद्धि में होगी वृद्धि
समुद्र मंथन से प्राप्त हुए रत्नों में एक दक्षिणावर्ती शंख भी था. मान्यता है शुक्रवार के दिन इसे घर लाने और हर सप्ताह इसी दिन पूजा करने से पैसों की दंगी दूर होती है. इसमें मां लक्ष्मी का वास माना गया है. इसे घर लाने के बाद विधि विधान से पूजा करें और फिर लाल कपड़े में लपेटकर सुरक्षित स्थान पर रख दें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशुक्रवार के दिन श्रृंगार का सामान जैसे बिंदी, चूड़ी, मेहंदी, सिंदूर आदि खरीदना बहुत शुभ होता है. साथ ही वस्त्रों की खरीदारी भी अच्छी मानी जाती है. मान्यता है इससे सौभाग्य आता है. घर, परिवार में खुशहाली आती है.
कला, संगीत से जुड़ी वस्तुएं शुक्रवार के दिन खरीदना उत्तम मानी जाती है. शास्त्रों के अनुसार ऐसा करने पर मां लक्ष्मी का साथ देवी सरस्वती भी घर में निवास करती हैं.
धन की देवी को कमल गट्टा अति प्रिय है. शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को इसका हार बनाकर अर्पित करें. इससे सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है.
शुक्रवार का दिन शुक्रदेव को भी समर्पित हैं, मान्यता है कि इस दिन सफेद या सिल्वर रंग का वाहन खरीदना शुभ फल प्रदान करता है. शुक्रदेव की शुभता से जीवन में धन, वैभव और ऐश्वर्य मिलता है.
शुक्रवार के दिन घर के मुख्य द्वार पर थोड़े सा गुलाल का छिड़काव करना चाहिए. मान्यता है ऐसा करना मां लक्ष्मी को आकर्षित करता है. रंगोली भी बना सकते हैं.
इस दिन सफेद रंग की चीजों का दान जैसे कि चावल, दूध, दही, आटा और मिश्री दान में दे सकते हैं. ये उपाय घर में बरकत बनाए रखने में लाभकारी माना जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -