Ganesh Jayanti 2023: गणेश जयंती पर घर में लगा लें ये पौघा, परिवार में बढ़ेगा प्रेम, कलह और तनाव होगा कम
पुराणों के अनुसार आंक के पेड़ में बुद्धि के दाता गणपति का निवास माना गया है. इसकी जड़ में गणेश की विराजमान रहते हैं. कहते हैं कि गणेश जयंती पर इसे घर में लगा लिया जाए तो जटिल समस्याएं भी खत्म हो जाती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगौरी पुत्र गजानन को विघ्नहर्ता की उपाधी मिली है. आंक के पौधा घर में लगाने से घर-परिवार पर कभी विघ्न नहीं आते. इसके घर में रहते हुए परिवार पर कभी तंत्र, मंत्र टोने टोटके का असर नहीं होता.
आंक के पौधे को घर के मुख्य द्वार या फिर पूर्व दिशा में लगाएं. इससे बप्पा का सदा परिवार पर आशीर्वाद बना रहेगा. संकट और शत्रु कभी नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे
कई बार व्यक्ति आए दिन बीमार रहता है लेकिन गंभीर रोग का पता नहीं चल पाता. ऐसे में आक के पेड़ की जड़ का उपाय बहुत मददगार साबित हो सकता है. बीमारी पकड़ में न आ रही हो तो बुधवार या गणेश चतुर्थी के दिन आक की जड़ को गंगाजल से धोने के बाद इस पर सिंदूर लगाएं और गुग्गल की धूप दें.
इस जड़ को गणपति की पूजा में रखकर ॐ नमो विनायकाय अमृतं रक्ष रक्ष, मम फलसिद्धिं देहि, रुद वचनेन स्वाहा। 108 बार इस मंत्र का जाप करें.
रोगी के सिर से 7 बार इस जड़ को घुमाकर शाम के समय वीरान जगह पर गाड़ दें. मान्यता है इससे गणपति समस्त शारीरिक पीड़ा हर लेते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -