Ganga saptami 2023: गंगा सप्तमी पर कर लें गंगाजल के 5 उपाय, धन संकट होगा दूर, खुलेंगे तरक्की के रास्ते
गंगा सप्तमी पर शिवलिंग पर गंगाजल से अभिषेक करें. शिव पर चढ़े जल को लेकर पूरे घर में इसका छिड़काव करें, छत पर भी. मान्यता है इससे टोने टोटके का असर नहीं होता. घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने से परिवार में सुख शांति आती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगंगा का जल बहुत पवित्र माना गया है. गंगा सप्तमी पर गंगाजल में काले तिल डालकर पीपल को अर्पित करें. कहते हैं इससे शनि दोष से राहत मिलती है.
बेटी के विवाह में देरी हो रही है, सुयोग्य जीवनसाथी नहीं मिल पा रहा तो गंगा सप्तमी के दिन से 21 दिन तक पानी में गंगाजल और एक चुटकी हल्दी डालकर स्नान करें. कहते हैं इससे गुरु मजबूत होता है और शादी में आ रही अड़चने खत्म होती है.
इस साल गंगा सप्तमी 27 अप्रैल गुरुवार को है. गुरुवार का दिन श्रीहरि को समर्पित है. ऐसे में इस दिन दक्षिणावर्ती शंख में गंगाजल में केसर डालकर अभिषेक करें और इस मंत्र का 108 बार जाप करें - ॐ नमो गंगायै विश्वरूपिण्यै नारायण्यै नमो नमः. कहते हैं इससे वैवाहिक जीवन में चल रही परेशानियों का नाश होता है.
धार्मिक मान्यता है कि गंगा सप्तमी से डेढ़ माह तक पीतल के बर्तन में गंगाजल भरकर घर की उत्तर दिशा में रखने से धन संकट दूर होता है. कर्ज भी धीरे-धीरे उतर जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -