Ganpati Sthapana 2022: गणेश चतुर्थी पर जान लें मूर्ति स्थापना की सही दिशा, भूलकर भी ना करें ऐसे गलती
गणेश उत्सव की शुरुआत 31 अगस्त से हो रही है. घर- घर में गणपति की स्थापन की जाती है. शास्त्रों में बप्पा के प्रत्येक रूप का संबंध किसी विशेष कार्य की सिद्धी से है. धन, सुख-समृद्धि, बुद्धि आदि के लिए गणपति की अलग-अलग मूर्तियां स्थापित की जाती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगणेश स्थापना की सही दिशा - गणेश चतुर्थी पर घर में गौरी पुत्र गणेश प्रतिमा की स्थापना उत्तर-पूर्व यानी ईशान कोण में शुभ मानी गई. ध्यान रहे दक्षिण दिशा में बप्पा की स्थापना न करें. ये अशुभ होता है.
गणपति के पीठ के दर्शन क्यों है वर्जित - गणेश उत्सव में बप्पा को घर में इस तरह स्थापित करें कि उनकी पीठ के दर्शन न हों. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गणेश जी के पीठ नहीं देखना चाहिए. इससे घर में दरिद्रता का वास होता है. ऐसा करने पर आर्थिक नुकसान हो सकता है.
घर में स्थापति करें गणपति की ऐसी मूर्ति- गणेश चतुर्थी पर घर में बप्पा के सिद्धि विनायक रूप की स्थापना करना बहुत लाभकारी होता है. सिद्धि विनायक गणेश बैठी हुई मुद्रा में है. वास्तु के अनुसार बैठे हुए गणपति घर में स्थापित करने से सुख-शांति और समृद्धि में बढ़ोत्तरी होती है.
गणेश स्थापना के बाद न करें ये गलती - गणेश चतुर्थी पर चंद्रदर्शन की मनाही है. गणेश जी की पूजा में तुलसी का प्रयोग न करें, ये शुभ नहीं होता. जहां गणपति की स्थापन करें ध्यान रहे वहां अंधेरा न हो. घर में बप्पा के आगमन के बाद सात्विक भोजन करें साथ ही ब्रह्मचर्य का पालन करें
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -