Ganpati Visarjan 2022: गणेश विसर्जन के लिए आज है बस इतना समय, जानें मुहूर्त और नियम
गणेश विसर्जन के लिए 9 सितंबर 2022 को सुबह 6 बजकर 3 मिनट से सुबह 10 बजकर 44 मिनट तक. दोपहर में 12 बजकर 18 मिनट से दोपहर 1 बजकर 52 मिनट तक. वहीं शाम 5 बजे से 6 बजकर 31 मिनट तकका शुभ मुहूर्त है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगणेश विसर्जन विधि- गणपति जी का विसर्जन करने से पहले उन्हें दूर्वा, सुपारी, पान, लौंग, इलायची, फूल, नारियल चढ़ाएं. आरती करें. लकड़ी के पाट पर स्वास्तिक बनाकर प्रतिमा को पटे पर धीरे से रखें. फिर नदी, तालाब या घर में धीरे से प्रतिमा जल में विसर्जित करें
गणपति पूजा के नियम- गणपति जी को पूजा में कभी तुलसी अर्पित नहीं की जाती. घर में गणेश जी की ऐसी प्रतिमा रखें जिसमें सूंड बाईं ओर मुड़ी हो.
गणपति विसर्जन के नियम- गजानन जी का विसर्जन शुभ मुहूर्त में ही करें. गणेश जी की मूर्ति को झटके से जल में न डाले. घर में किसी बर्तन में विसर्जन कर रहे हैं तो मूर्ति के गलने के बाद पानी को शमी के पेड़ या फिर गमले में डालकर पौधा लगाएं. पानी फेंके नहीं.
गौरी पुत्र का विसर्जन करने के साथ उन्हें पूजा में जो वस्तुएं चढ़ाई है उनको भी जल में प्रवाहित कर दें. मान्यता है कि घर में जहां गणपति जी की स्थापना की थी वहां उनके विसर्जन से पहले हल्दी,कुमकुम से दीवार पर बिंदी लगाने से रिद्धि-सिद्धि का वास रहता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -