Moonstone: चंद्रमा का ये रत्न चमका सकता है आपकी किस्मत, हर काम में मिलेगी सफलता
मून स्टोन - चंद्रमा मन का कारक हैं, कुंडली में चंद्रमा दूषित हो तो मानसिक तनाव के साथ आत्मबल की कमी होने लगती है. माता के साथ संबंध खराब होते हैं, वैवाहिक जीवन में अशांति का माहौल रहता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चंद्रमा की अशुभता से बचने के लिए चंद्रमणि रत्न पहनना बहुत शुभफलदायी माना गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचंद्रमणि रत्न पहनने के फायदे - चंद्रमणि को मून स्टोन भी कहा जाता है, ये चंद्रमा का उपरत्न है. इसे पहनने वाले का मानसिक संतुलन ठीक रहता है. मानसिक तनाव और बेचैनी दूर होती है. ये व्यक्ति के निर्णय लेने की क्षमता में वृद्धि करता है. मून स्टोन के प्रभाव से व्यक्ति का आत्मविश्वसा मजबूत होता है और वह दूसरी की भावनाओं को अच्छी तरह समझ पाता है जिसके कारण वह हर क्षेत्र में सफलता पाता है.
किसे पहनना चाहिए चंद्रमणि - कर्क राशि के स्वामी चंद्रमा है, ऐसे में इस राशि के लोग बिना सोचे मून स्टोन धारण कर सकते हैं. वहीं जो लोक कला के क्षेत्र में बेहतर करने की इच्छा रखते है उन्हें इससे फायदे देखने को मिलते हैं. ये आपके अंदर छिपी क्रिएटिविटी को बाहर निकालने में मदद करता है.
कैसे धारण करें चंद्रमणि रत्न (मून स्टोन) - मून स्टोन बहुत पॉजीटिव रत्न है जिसे पहनने से व्यक्ति के पास कोई नकारात्मक ऊर्जा नहीं भटकती. इसे धारण करने से पहले गंगाजल और गाय के दूध से शुद्ध करें और फिर शिवजी को अर्पित करें.
किस दिन पहनें मून स्टोन - मून स्टोन को किसी भी माह के शुक्ल पक्ष के सोमवार की रात अपने हाथों की सबसे छोटी उंगली में पहन सकते हैं. पूर्णिमा के दिन भी इसे पहना जा सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -