एक्सप्लोरर
हरिद्वार: तीसरे शाही स्नान पर निरंजनी अखाड़े ने पानी के अंदर और बाहर दिखाए जमकर करतब, देखें तस्वीरें
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/14/585f4e551a15a32736e56202726aadb9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पवित्र नगरी हरिद्वारा में चल रहे कुंभ में आज बैसाखी मेष संक्रांति के पावन अवसर पर तीसरा शाही स्नान किया जा रहा है. आज 13 अखाड़ों के साधु संत शाही स्नान कर रहे हैं. गौरतलब है कि बैसाखी का स्नान चारों शाही स्नान और कुंभ के संयुक्त 11 स्नानों में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है. वहीं कोरोना संक्रमण के बीच इस साल बैशाखी पर यहां 6 लाख श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे हैं.
1/8
![पवित्र नगरी हरिद्वार में चल रहे कुंभ में आज बैसाखी मेष संक्रांति के पावन अवसर पर तीसरा शाही स्नान किया जा रहा है. आज 13 अखाड़ों के साधु संत शाही स्नान कर रहे हैं. गौरतलब है कि बैसाखी का स्नान चारों शाही स्नान और कुंभ के संयुक्त 11 स्नानों में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है. वहीं कोरोना संक्रमण के बीच इस साल बैशाखी पर यहां 6 लाख श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/14/cdf4388a74a4cd693565b0dc962f88f1c59f7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पवित्र नगरी हरिद्वार में चल रहे कुंभ में आज बैसाखी मेष संक्रांति के पावन अवसर पर तीसरा शाही स्नान किया जा रहा है. आज 13 अखाड़ों के साधु संत शाही स्नान कर रहे हैं. गौरतलब है कि बैसाखी का स्नान चारों शाही स्नान और कुंभ के संयुक्त 11 स्नानों में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है. वहीं कोरोना संक्रमण के बीच इस साल बैशाखी पर यहां 6 लाख श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे हैं.
2/8
![कुंभ के तीसरे शाही स्नान के अवसर पर सबसे पहले निरंजनी अखाड़ा ने शाही स्नान किया. इस दौरान निरंजनी अखाड़े के साधु संतों ने जमकर करतब दिखाए. स्नान करते हुए साधु संत भारत का राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए भी नजर आए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/14/d89bd639804bb9474fdfd34f8a4c846a13129.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कुंभ के तीसरे शाही स्नान के अवसर पर सबसे पहले निरंजनी अखाड़ा ने शाही स्नान किया. इस दौरान निरंजनी अखाड़े के साधु संतों ने जमकर करतब दिखाए. स्नान करते हुए साधु संत भारत का राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए भी नजर आए
3/8
![स्नान करते हुए साधु संत जमकर करतब बाजी करते नजर आए. इस साधुओं को देखकर ऐसा लग रहा है कि ये कुंभ के रंग में रंग चुके हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/14/3158645408f172c1a8e67ed4c6b18b9f4a4ec.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
स्नान करते हुए साधु संत जमकर करतब बाजी करते नजर आए. इस साधुओं को देखकर ऐसा लग रहा है कि ये कुंभ के रंग में रंग चुके हैं.
4/8
![हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में आरती का ये भव्य नजारा किसी को भी मंत्रमुग्ध कर दे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/14/984dab3fc28480e70bab96c4619f9efc21dc9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में आरती का ये भव्य नजारा किसी को भी मंत्रमुग्ध कर दे.
5/8
![तीसरे शाही स्नान के मौके पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा हुआ है. कोरोना महामारी के बीच भी भारी संख्या में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/14/7101d2ef09d480f005ba11e106a6e5eec799b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तीसरे शाही स्नान के मौके पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा हुआ है. कोरोना महामारी के बीच भी भारी संख्या में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे हैं.
6/8
![साधु संतों पवित्र नदी में डुबकी तो लगा ही रहे हैं वहीं राष्ट्र ध्वज लिए देश के प्रति अपने मान-सम्मान को भी प्रदर्शित कर रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/14/9414ef881d004bd42a1e5fd564144718c9553.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साधु संतों पवित्र नदी में डुबकी तो लगा ही रहे हैं वहीं राष्ट्र ध्वज लिए देश के प्रति अपने मान-सम्मान को भी प्रदर्शित कर रहे हैं.
7/8
![कुंभ में साधु-संतों का अलग अंदाज सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/14/3f78da79b744f63f6dd6390b9c885c2d664ea.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कुंभ में साधु-संतों का अलग अंदाज सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
8/8
![तस्वीर में देखा जा सकता है कि आस्था की डुबकी लगाने के लिए कितनी संख्या में श्रद्धालु हर की पौडी पर मौजूद हैं. कोरोना संक्रमण काल में ये शाही स्नान हो रहा है तो ये चुनौतीपूर्ण तो है लेकिन प्रशासन की तरफ से दावा किया है कि तैयारियां पूरी की गई हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/14/697edfe3ded151aa88708e114c5c3df202d31.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तस्वीर में देखा जा सकता है कि आस्था की डुबकी लगाने के लिए कितनी संख्या में श्रद्धालु हर की पौडी पर मौजूद हैं. कोरोना संक्रमण काल में ये शाही स्नान हो रहा है तो ये चुनौतीपूर्ण तो है लेकिन प्रशासन की तरफ से दावा किया है कि तैयारियां पूरी की गई हैं.
Published at : 14 Apr 2021 01:57 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)