Hindu Nav Varsh 2023: 'हिंदू नववर्ष' कब से शुरू हो रहा है? इन राशियों के लिए रहेगा बेहद 'लकी'
नए संवत्सर 2080 का नाम नल होगा और इसके अधिपति बुध ग्रह और मंत्री शुक्र ग्रह होंगे. इस बार हिंदू नववर्ष की शुरुआत में कई ग्रह स्वराशि में होंगे जिसका असर सभी राशियों पर पड़ेगा. हिंदूओं का नया साल किन राशियों का भाग्योदय करेगा, आइए जानते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस बार 30 साल बाद शनि कुंभ राशि में, राहु, शुक्र मेष राशि में, केतु तुला राशि में, मंगल मिथुन राशि में, सूर्य, बुध, गुरू मीन राशि में होंगे. इस बार नवसंवत्सर पर 12 साल बाद गुरु मीन राशि में होंगे. ग्रहों का ये संयोग धनु, तुला, सिंह और मिथुन राशि वालों के किस्मत के दरवाजे खोल देगा.
तुला राशि वालों को हिंदू नववर्ष 2023 में अपने लक्ष्य को पाने में कामयाबा होंगे. अभी तक कार्य में आ रही बाधाएं ग्रहों के शुभ प्रभाव से खत्म होगी. शत्रु बाधा उत्पन्न नहीं कर पाएंगे और आपको सफलता मिलेगी.शिक्षा के क्षेत्र में आपकी तरक्की होगी. बीमारियों से छुटकारा मिलेगा.
हिंदू नव संवत 2023 धनु राशि वालों के लिए लकी साबित होने वाला है. आपके संसाधनों में वृद्धि होगी. वाणी के जरिए व्यापार में संपर्क बढ़ेगा और फलेगा. परिवार और दोस्तों का साथ मिलेगा, बस अतिउत्साह में कोई कार्य न करें. नौकरी में जल्द अच्छे अवसर मिलेंगे.
मिथनु राशि वालों को हिंदू नववर्ष 2023 में जॉब में प्रमोशन मिलेगा. व्यापार में तरक्की के रास्ते खुलेंगे, नई डील फाइनल हो सकती है. उत्तरार्ध में सूर्यदेव का लाभ स्थान में रहना श्रेष्ठ परिणामों का कारक बनेगा. आर्थिक और निजी कार्य में आपकी योजनाएं सफल रहेंगी. लक्ष्य पर फोकस बनाए रखें, भाग्य का साथ मिलेगा.
सिंह राशि वालों के लिए नया संवत 2080 धन के मामले में सकारात्मक रहेगा. पुश्तैनि संपत्ति के मामलों में सफलता मिलेगी. परिवार हर कदम पर साथ रहेगा. धर्म-कर्म की प्रवृति बढ़ेगी. नौकरी में बाधा बन रहे विरोधियों की चालें नाकाम होंगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -