Holi 2023 Shopping: आज करें इन चीजों की खरीदारी, मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न, सुख-समृद्धि से भर जाएगा घर
बंदनवार: अशोक या आम के पत्ते से बना बंदनवार खरीदें और होली के दिन इसे घर के मुख्य द्वार पर लगाएं. इससे मां लक्ष्मी का घर पर आगमन होता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचांदी का बिछिया: होली पर चांदी की बिछिया खरीदना शुभ होता है. इसे सुहाग की निशानी माना जाता है. बिछिया को दूध से धोने के बाद इसे किसी सुहागिन महिला को भेंट कर दीजिए. इससे भी लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त होती है.
बांस का पौधा: बांस का पौधा या बैम्बू प्लांट की खरीदारी भी होली के लिए कर सकते हैं. इसे आप ड्राइंग रूम में रखें. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि बैम्मू प्लांट में 7 या 11 स्टिक होनी चाहिए. ऐसा करने से घर पर धन की कमी नहीं होती है.
चांदी का छल्ला: चांदी का छल्ला खरीदें और होली के दिन इसकी पूजा करने के बाद इसे धारण कर लें. इससे भाग्योदय होता है.
धातु का कछुआ: पांच धातु से बना कछुआ होली पर खरीदना शुभ माना जाता है. लेकिन ऐसा कछुआ खरीदे जिसके पीठ पर श्रीयंत्र या कुबेर यंत्र हो. कछुए को घर पर किसी ऐसे स्थान पर रखें कि उसका मुंह उत्तर दिशा की ओर रहे. ऐसा करने से घर पर मां लक्ष्मी का वास होता है.
चांदी का सिक्का: होली पर चांदी की सिक्का जरूर खरीदें. इसे पीले रंग के कपड़े में साबुत हल्दी के साथ बांधकर तिजोरी में रख दें. इससे आर्थिक तंगी दूर होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -