Oily Skin: स्किन की चिपचिपाहट कैसे दूर करें? जानें कुछ असरदार उपाय
बरसात के सीजन में स्किन पर ऑयल काफी ज्यादा जमा होने लगता है. ऐसे में स्किन पर मौजूद इन ऑयल को हटाने के लिए आप घरेलू उपायों का सहारा ले सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ असरदार घरेलू उपायों के बारे में- (Photo- Freepik)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऑयली स्किन की परेशानी को दूर करने के लिए ओट्स फेसपैक लगाएं. इससे स्किन पर निखार आएगा. (Photo- Freepik)
नींबू से तैयार फेसपैक चेहरे पर लगाने से स्किन से ऑयल दूर हो सकता है. (Photo- Freepik)
ऑयली स्किन की समस्या दूर करने के लिए शहद का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. (Photo- Freepik)
कॉस्मेटिक क्ले के इस्तेमाल से भी स्किन की चिपचिपाहट कम कर सकते हैं. (Photo- Freepik)
स्किन की चिपचिपाहट कम करने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल करें. (Photo- Freepik)
बादाम के इस्तेमाल से स्किन की खूबसूरती बढ़ाई जा सकती है. (Photo- Freepik)
स्किन से ऑयल हटाने के लिए अंडे और नींबू से तैयार फेसपैक लगाएं. (Photo- Freepik)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -