Horoscope 20 May 2022 : इन तीन राशियों पर आज है शनि, गुरु और मंगल की दृष्टि, जानें आज का राशिफल
20 मई, शुक्रवार का राशिफल कुछ राशियों के लिए विशेष होने जा रहा है. ये राशियों कौन-कौन सी हैं आइए जानते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमेष राशि (Aries)- मेष राशि पर आज पाप ग्रह राहु की दृष्टि बनी हुई है. आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण है. हेल्थ को लेकर दांत और कान की तकलीफ कुछ परेशानी पैदा कर सकती है, डॉक्टर को दिखाने में आलस्य नहीं करना चाहिए. परिवार के छोटे सदस्य अगर किसी कार्य में असफल हो रहे हैं तो आप उनका मनोबल बढ़ाएं, अन्यथा वह हतोत्साहित होकर अवसाद में जा सकते हैं.
तुला राशि (Libra)- तुला राशि पर पाप ग्रह केतु की छाया पड़ रही है. आज मानसिक तनाव या भ्रम की स्थिति बन सकती है. आज के दिन दूसरे किन्हीं बातों को लेकर आपको अहंकारी समझकर दूरी बना सकते हैं, ऐसे में मेल-जोल बढ़ाएं और सभी के साथ हंसी-मजाक करते रहें. कर्मक्षेत्र से जुड़े लोगों को प्लानिंग करते हुए महत्वपूर्ण बिंदुओं को डायरी में मेन्टेन करना चाहिए. व्यापारियों को पूरी मेहनत व्यापार को बढ़ाने में लगाना होगा और योजनाबद्ध तरीके से कार्यों को संपन्न करने से सभी काम व्यवस्थित रूप से पूरे होते जाएंगे जिससे आर्थिक स्थितियाँ भी बेहतर बनेगी.
धनु राशि (Sagittarius)- धनु राशि में आज चंद्रमा का गोचर हो रहा है. चंद्रमा को मन का कारक माना गया है. आज के दिन सकारात्मक ऊर्जा भरपूर मात्रा में है, बस आपको भी सकारात्मक बने रहना होगा. ऑफिशियल स्थितियों की बात करें तो अचानक स्थान परिवर्तन संबंधित सूचना मिलने की संभावना दिखाई दे रही है. व्यावसायिक दृष्टि से दिन आपके पक्ष में है लेकिन वाणी पर नियंत्रण बनाए रखें अन्यथा इसके कारण ग्राहक और परिस्थितियां बिगड़ सकती है. सेहत में पेट संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं. महिलाओं को हार्मोनल दिक्कतें हो सकती हैं, खासकर गर्भवती महिलाएं किसी भी प्रकार की तकलीफ होने पर डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
मकर राशि (Capricorn)- आज के दिन मित्रों के साथ मेल मुलाकात बढ़ाएं, अगर वह किसी परेशानी में हैं तो उनकी हर संभव मदद करें. सभी नियम कानूनों का पालन करें, अन्यथा सरकारी कार्रवाई की चपेट में आ सकते हैं. लकड़ी के कारोबारियों को मन मुताबिक मुनाफा न मिलने से मायूसी हो सकती है. युवा वर्ग सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर रहेगा, तो वहीं क्रोध पर नियंत्रण रखें. विद्यार्थी क्लास रूम में चुप रहने की आदत बदल लें, सवाल-जवाब करने से टॉपिक अधिक याद रहेंगे.
कुंभ राशि (Aquarius)- आपकी राशि में शनि देव विराजमान हैं. शनि देव आपकी राशि के स्वामी भी हैं. आज विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. आज के दिन समाजिक कार्यों में भागीदारी बढ़ाने की जरूरत है. आजीविका के क्षेत्र में वकील, जज या सरकारी विभाग से जुड़े मित्रों के साथ ज्यादा कनेक्ट रहना चाहिए, वर्तमान में उसके साथ बॉन्डिंग बढ़ेगी. व्यापारी वर्ग के लिए समय बहुत अच्छा है. प्रॉपर्टी खरीदने व बेचने की प्लानिंग कर रहें है, तो कुछ समय के लिए रुक जाना चाहिए, यदि डील पक्की ही करने जा रहें हैं, तो कागजी कार्यवाही देख सुन कर करें.
मीन राशि (Pisces)- सबसे अधिक हलचल आपकी ही राशि में देखने को मिल रही है. मीन राशि में तीन ग्रहों की युति बनी हुई है. गुरु, शुक्र और मंगल आपकी ही राशि में विराजमान हैं. आज के दिन वाणी के कारण संबंधों में खटास आ सकती है, तो वहीं दूसरी ओर पीठ पीछे किसी की बुराई नहीं करनी है, अन्यथा तय नहीं कर पाएंगे कि आपका सही मित्र कौन है और कौन नहीं. नौकरी कर रहे लोगों के लिए दिन कुछ कठिन रहेगा, चुनौतियां मिल सकती हैं. महिला बॉस या सहकर्मी से विवाद न करें, बल्कि उनका सम्मान करना लाभकारी होगा. पार्टनरशिप में व्यापार करते हैं तो पार्टनर से आपसी तालमेल बनाकर ही कोई निर्णय लेना चाहिए. युवाओं पर वर्क लोड अधिक होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -