Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jaya Ekadashi 2023: जया एकादशी पर आज इन काम को करने की भूल न करें, हाथ में नहीं टिकेगा पैसा
बिस्तर का त्याग - जया एकादशी के दिन सूर्योदय से पूर्व बिस्तर का त्याग कर देना चाहिए. दोपहर में भी सोएं नहीं, ऐसा करने पर व्रती को पूजा का फल नहीं मिलता.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appश्रीहरि की पूजा में रुद्राक्ष वर्जित - जया एकादशी के दिन श्रीहरि विष्णु जी की पूजा में मंत्र जाप के लिए रुद्राक्ष का उपयोग न करें. विष्णु जी की उपासना सिर्फ चंदन या तुलसी की माला से ही करनी चाहिए.
तुलसी न तोड़ें - जया एकादशी के दिन तुलसी नहीं तोड़ना चाहिए, शास्त्रों के अनुसार ऐसा करने से विष्णु पत्नी मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. साधक को धन हानि होने लगती है.
व्रत का पारण समय - जया कादशी व्रत का पारण 2 फरवरी 2023 को सुबह 07.12 - सुबह 09.24 तक किया जाएगा. जया एकादशी व्रत का पारण द्वादशी तिथि पर शुभ मुहूर्त में ही करना चाहिए. वरना व्रत व्यर्थ चला जाता है.
प्रणय न करें - जया एकादशी व्रत का पुण्यफल पाने की कामना रखने वाले व्यक्ति को इस दिन भूलकर भी शारीरिक संबंध नहीं बनाना चाहिए. जया एकादशी पर तन, मन और वचन से शुद्ध होना बेहद जरुरी है.
दान से इनकार न करें - जया एकादशी के पूरे दिन अगर कोई आपसे दान या भिक्षा मांगे तो उसे इनकार न करें. अपने सामर्थ्य अनुसार उसे कुछ दान जरुर दें. कहते हैं इस दिन किसी को खाली हाथ लौटाना नहीं चाहिए, इससे व्रत का फल नहीं मिलता.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -