Jyeshta Month 2023 Mistake: शुरू हो चुका है ज्येष्ठ का महीना, इस माह में भूल से भी न करें ऐसी गलती, दरिद्रता पीछा नहीं छोड़ेगी
शास्त्रों के अनुसार ज्येष्ठ माह में एक समय सोना चाहिए, कहते हैं इस महीने में दोपहर में सोने से रोग उत्पन्न होने लगते हैं. इस माह में गर्मी का प्रकोप रहता है ऐसे में धूप में घूमना-फिरना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है. इसलिए घर से बाहर निकलने पर ठंडी चीजों का सेवन करें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appज्येष्ठ माह में वरुण देव की पूजा की जाती है, ऐसे इस महीने जल की बर्बादी भूलकर भी न करें. ऐसा करने पर धन हानि होने लगती है, पानी की तरह पैसा भी बहने लगता है. दरिद्रता पीछा नहीं छोड़ती.
ज्येष्ठ माह के मंगलवार का विशेष महत्व है, इसे बड़ा मंगल कहा जाता है. ऐसे में खासकर इस महीने के मंगलवार के दिन पैसे उधार न दें. इस दिन कर्ज देने से उसके वापस मिलने की संभावना काफी कम हो जाती है.
ज्येष्ठ महीने में बैंगन, राई, लहसुन, गर्मी करने वाली सब्जियां खाने से दोष लगता है. साथ ही स्वास्थ के लिए भी ये अच्छा नहीं है. ऐसा करने पर पेट संबंधी समस्याएं होने लगती है.
ज्येष्ठ के महीने में कोई व्यक्ति जल, अन्न की इच्छा रखता हो तो उसे खाली हाथ न लौटाएं. ऐसा करने पर मां लक्ष्मी और पितर रूष्ठ हो जाते हैं. इससे संतान और दांपत्य जीवन में दुख झेलना पड़ते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -