Jyeshta Month 2023 Upay: ज्येष्ठ माह में जरुर करें 5 खास उपाय, होगा धन लाभ, मंगल दोष होगा दूर
ज्येष्ठ महीना के स्वामी मंगल ग्रह हैं. महाभारत के अनुसार ‘ज्येष्ठामूलं तु यो मासमेकभक्तेन संक्षिपेत्। ऐश्वर्यमतुलं श्रेष्ठं पुमान्स्त्री वा प्रपद्यते।।’ यानी कि ज्येष्ठ माह में एक समय भोजन करने से आरोग्य का वरदान मिलता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appज्येष्ठ के महीने में तिल के दान का भी विशेष महत्व बताया गया है. मान्यता है कि इससे अकाल मृत्यु नहीं होती और व्यक्ति मृत्यु के बाद मोक्ष को प्राप्त होता है.
ज्येष्ठ माह के स्वामी मंगल ग्रह हैं, ऐसे में इस 1 महीने में मंगल दोष से मुक्ति पाने के लिए मंगल संबंधित चीजें जैसे तांबा, गुड़, का दान करना शुभ माना जाता है. इससे विवाह में आ रही अड़चने दूर होती है.
ज्येष्ठ महीने में सूर्य का प्रकाश तीव्र रहता है ऐसे में पूरे महीने सूर्य देव को अर्घ्य देने से मान-सम्मान में वृद्धि होती है. नौकरी में प्रदोन्नति के लिए सूर्य की पूजा अचूक मानी गई है.
ज्येष्ठ की भीषण गर्मी में बेजुबान जानवरों और पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करें, आप अपने घर के बाहर या छत पर इनके लिए पानी पीने का इंतजाम कर सकते हैं. इससे ग्रहदोष दूर होता है, साथ ही आपके जीवन की तमाम परेशानियों का अंत होता है. धन लाभ के लिए इस महीने ये उपाय जरुर करना चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -