Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kajal Ke Upay: राहु-केतु के अशुभ प्रभाव को दूर करेगा काजल, बस इस तरह करना होगा इस्तेमाल
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जिसकी कुंडली में शनि की महादशा चल रही है वह शनिवार को थोड़ा सा सुरमा या काजल एक डिब्बी में ले और इसे शनि दोष से पीड़ित व्यक्ति के सिर से पैर तक 9 बार घुमाएं, फिर सुनसान जमीन में गाड़ दें. ऐसा करने पर शनि के अशुभ प्रभाव में कमी आती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहर काम के बीच शत्रु बाधा बन रहा है तो चांदी से निर्मित पांच छोटे सांप बनवाकर उन्हें 21 दिन तक काजल लगाएं और जहां सोते है उस बिस्तर के नीचे रख दें. कहते हैं इससे दुश्मन कभी परेशान नहीं करेगा.
घर की सुख-शांति छिन गई है, आए दिन परिवार में बिना बात के विवाद होता है तो ऐसे में शास्त्रों के अनुसार शनिवार को प्रात: काल एक जटा वाला नारियल काले कपड़े में लपेट दें और 21 काजल की बिंदी इसमें लगाकर घर के बाहर लटका दें. जहां सबकी नजर पड़ती हो. इससे नकारात्मक ऊर्जा का नाश होगा और बुरी शक्तियां घर में प्रवेश नहीं करेंगी.
साढ़े साती और ढैय्या के अशुभ प्रभाव कम करने के लिए शनिवार के दिन शनि मंदिर में काजल का दान करना शुभ माना गया है.
व्यापार और नौकरी में तरक्की में अड़चने आ रही है, मेहनत के बाद भी शुभ परिणाम नहीं मिल रहा तो शनिवार के दिन काजल की डली लेकर ऐसी जगह जमीन में गाड़ दें जहां कोई आता जाता न हो. मान्यता है इससे शनि, राहु, केतु के अशुभ फल का असर नहीं होगा.
मान्यता है कि काजल लगाने से बुरी शक्तियां साधक पर हावी नहीं होती. जिन लोगों की कुंडली में राहु कमजोर है और हर काम में परेशानी आ रही है तो वह काजल का दान करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -