Kalashtami 2022: बाबा काल भैरव को इन मंत्रों से करें प्रसन्न, दुख-दरिद्रता पास भी नहीं भटकेंगे
ॐ तीखदन्त महाकाय कल्पान्तदोहनम्। भैरवाय नमस्तुभ्यं अनुज्ञां दातुर्माहिसि - इस मंत्र का जाप करने से शत्रु से मुक्ति मिलती है. ये शक्तिशाली मंत्र भूत, प्रेत बाधा का नाश करता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऊं कालभैरवाय नम: - इस मंत्र का 108 बार जाप करने से भैरवनाथ जल्द प्रसन्न होते हैं. शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित कर इसका जाप करने से सुख-समृद्धि का आशीष मिलता है. इससे दुख और दरिद्रता का नाश होता है
ॐ ह्रीं बं बटुकाय मम आपत्ति उद्धारणाय। कुरु कुरु बटुकाय बं ह्रीं ॐ फट स्वाहा - जिन लोगों की कुंडली में शनि की साढ़े साती, ढैय्या चल रही हो उन्हें कालाष्टमी पर काल भैरव के सामने दीपक लगाकर इस मंत्र का एक माला जाप करना चाहिए. इससे ग्रह दोष शांत होता है.
ओम भयहरणं च भैरव: - ये प्रभावशाली मंत्र किसी भी प्रकार के डर को खत्म करने की क्षमता रखता है. इसका जाप करने से व्यक्ति का भय दूर होता है.
‘ॐ ब्रह्म काल भैरवाय फट’ - कालाष्टमी पर इस मंत्र का उच्चारण करने से कोर्ट कचेहरी के मामलों में राहत मिलती है. इसके साथ ही भैरव चालीसा का पाठ करें.
ऊं नम: शिवाय: - भगवान काल भैरव देवों के देव महादेव का रौद्र अवतार हैं. कालाष्टमी पर शिव का पंचाक्षरी मंत्र का जाप करने से बड़े से बड़ा कष्ट दूर होता है और सौभाग्य मिलता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -