एक्सप्लोरर
Kamada Ekadashi 2023: आर्थिक तंगी दूर करने के लिए कामदा एकादशी पर कर लें ये उपाय, जल्द दिखेगा असर
Kamada Ekadashi 2023: नव संवत्सर की पहली एकादशी कामदा एकादशी कहलाती है. चैत्र माह की कामदा एकादशी 1 अप्रैल 2023 को है. इस दिन कुछ खास उपाय करने से श्रीहरि विष्णु प्रसन्न होकर हर मनोरथ पूर्ण करते हैं.
![Kamada Ekadashi 2023: नव संवत्सर की पहली एकादशी कामदा एकादशी कहलाती है. चैत्र माह की कामदा एकादशी 1 अप्रैल 2023 को है. इस दिन कुछ खास उपाय करने से श्रीहरि विष्णु प्रसन्न होकर हर मनोरथ पूर्ण करते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/23/3a09e51604c4b8b33cc7b55029bef4711679568964942499_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कामदा एकादशी 2023
1/6
![चैत्र शुक्ल एकादशी तिथि 1 अप्रैल 2023 को प्रात: 01 बजकर 58 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 02 अप्रैल 2023 को सुबह 04 बजकर 19 मिनट पर समाप्त होगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/30/fd2c9c00741e45c5e9c0cb4ee05460d5b3caf.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चैत्र शुक्ल एकादशी तिथि 1 अप्रैल 2023 को प्रात: 01 बजकर 58 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 02 अप्रैल 2023 को सुबह 04 बजकर 19 मिनट पर समाप्त होगी.
2/6
![कामदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु को तुलसी की 5 पत्तियों में हल्दी लगाकर चढ़ाएं और फिर ॐ भूरिदा भूरि देहिनो, मा दभ्रं भूर्या भर। भूरि घेदिन्द्र दित्ससि। ॐ भूरिदा त्यसि श्रुत: पुरूत्रा शूर वृत्रहन्। का जाप करें. मान्यता है इससे आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है और धन के स्त्रोत बढ़ते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/30/203cf892ecaffd55de6fe1f682edcd409b09e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कामदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु को तुलसी की 5 पत्तियों में हल्दी लगाकर चढ़ाएं और फिर ॐ भूरिदा भूरि देहिनो, मा दभ्रं भूर्या भर। भूरि घेदिन्द्र दित्ससि। ॐ भूरिदा त्यसि श्रुत: पुरूत्रा शूर वृत्रहन्। का जाप करें. मान्यता है इससे आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है और धन के स्त्रोत बढ़ते हैं.
3/6
![उधार लिया पैसा वापस लौटाने में असमर्थ हैं, धन कमाई में परेशानियां आ रही हैं तो कामदा एकादशी का व्रत करें और वैजयंती माला से ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नम: मंत्र का 5 माला जाप करें. इसके साथ ही नए साल की इस पहली एकादशी से हर एकदशी पर गरीबों को भोजन कराएं. मान्यता है इससे धन से संबंधित समस्या का हल निकलेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/30/7d5b29f73719821757308f3f7fc171e422f4d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उधार लिया पैसा वापस लौटाने में असमर्थ हैं, धन कमाई में परेशानियां आ रही हैं तो कामदा एकादशी का व्रत करें और वैजयंती माला से ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नम: मंत्र का 5 माला जाप करें. इसके साथ ही नए साल की इस पहली एकादशी से हर एकदशी पर गरीबों को भोजन कराएं. मान्यता है इससे धन से संबंधित समस्या का हल निकलेगा.
4/6
![नौकरी में विरोधी तरक्की के आड़े आ रहा है तो कामदा एकादशी के दिन एक मुठ्ठी कच्चे चावलों को कुमकुम में रंग लें और इन्हें लाल सूती कपड़े में बांध कर विष्णु मंदिर में चढ़ा दें. कहते हैं इससे विरोधी आपके कार्य में बाधा नहीं डाल पाएगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/30/ebefefa6e188cfca2b4e35d4bd256ca5e650c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नौकरी में विरोधी तरक्की के आड़े आ रहा है तो कामदा एकादशी के दिन एक मुठ्ठी कच्चे चावलों को कुमकुम में रंग लें और इन्हें लाल सूती कपड़े में बांध कर विष्णु मंदिर में चढ़ा दें. कहते हैं इससे विरोधी आपके कार्य में बाधा नहीं डाल पाएगा.
5/6
![विवाह में आ रही रुकावट दूर करने के लिए कामदा एकादशी पर विष्णु जी को दो हल्दी की गांठ चढ़ाएं और ‘ऊँ केशवाय नमः’ का एक माला जाप करें. इससे शीघ्र शादी के योग बनेंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/30/e0cd09a3cb9253b69d066826aed26d94548b4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विवाह में आ रही रुकावट दूर करने के लिए कामदा एकादशी पर विष्णु जी को दो हल्दी की गांठ चढ़ाएं और ‘ऊँ केशवाय नमः’ का एक माला जाप करें. इससे शीघ्र शादी के योग बनेंगे.
6/6
![लक्ष्य प्राप्त करने में शत्रु परेशान कर रहा है तो कामदा एकादशी पर 11 पीले फूल श्रीहरि विष्णु को चढ़ाएं, विष्णु चालीसा का पाठ करें और फिर अगले दिन इन फूलों को नदी में प्रवाहित कर दें.इससे आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और हर मुश्किल घड़ी का सामना करने की शक्ति मिलेगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/30/746c660646033fd96f58ccc73cf395f175cda.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लक्ष्य प्राप्त करने में शत्रु परेशान कर रहा है तो कामदा एकादशी पर 11 पीले फूल श्रीहरि विष्णु को चढ़ाएं, विष्णु चालीसा का पाठ करें और फिर अगले दिन इन फूलों को नदी में प्रवाहित कर दें.इससे आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और हर मुश्किल घड़ी का सामना करने की शक्ति मिलेगी.
Published at : 30 Mar 2023 07:13 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)