Karwa Chauth 2022: करवा चौथ पर महिलाएं व्रत के पहले और बाद में गलती से भी न खाएं ये चीज, जानें नियम
कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी हर साल करवा चौथ मनाया जाता है. इस व्रत को शुरू करने से पहले सुहागिन स्त्रियां सरगी का सेवन करती है. करवा चौथ व्रत वाले दिन सरगी सूर्योदय से पूर्व 4-5 बजे के करीब कर लेना चाहिए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसरगी में महिलाओं को ड्राय फ्रूट्स, नारियल पानी, मिठाई, मौसमी फल, दूध, दही, पनीर, जैसी हल्की और एर्नजी से भरी चीजों का सेवन करना चाहिए. सेहत के लिहाज से सरगी में इन चीज को जरूर शामिल करें. तेल-मसाले वाला भोजन ग्रहण न करें.
करवा चौथ व्रत का पारण चंद्रमा की पूजा के बाद किया जाता है. इस साल करवा चौथ पर शिव परिवार और करवा माता की पूजा का समय 13 अक्टूबर 2022 को शाम 06.01 से 07.15 तक है. वहीं करवा चौथ का चांद 13 अक्टूबर 2022 कोर रात 08.19 पर निकलेगा.
करवा चौथ व्रत का पारण पति के हाथों करवा का जल पीकर किया जाता है. उसके बाद प्रसाद की मिठाई और फल ग्रहण करें. व्रत खोलने के बाद चाय-कॉफी का सेवन न करें. प्याज-लहसून और मांसाहार भोजन ग्रहण न करें.
सुहागिन स्त्रियां व्रत का पारण करने से पहले ब्राह्मणी को दान करना न भूलें. साथ ही पूजा में चढ़ाई गए सुहाग पिटारे को घर में सुहागिन महिलाओं को जरूर दें. मान्यता है इससे सौभाग्यवती का वरदान मिलता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -