एक्सप्लोरर
Karwa Chauth 2022: करवा चौथ पर पत्नी को गलती से भी न दें ऐसा गिफ्ट, माने गए हैं अशुभ
Karwa chauth 2022: करवा चौथ 13 अक्टूबर 2022 को है. इस दिन पति, पत्नी को उपहार में कुछ गिफ्ट देते हैं लेकिन शास्त्रों के अनुसार कुछ ऐसी चीजें हैं जो करवा चौथ पर पत्नी को तौहफे में नहीं देना चाहिए.
![Karwa chauth 2022: करवा चौथ 13 अक्टूबर 2022 को है. इस दिन पति, पत्नी को उपहार में कुछ गिफ्ट देते हैं लेकिन शास्त्रों के अनुसार कुछ ऐसी चीजें हैं जो करवा चौथ पर पत्नी को तौहफे में नहीं देना चाहिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/03/63b1a4a1aeca871f147f19dba78c6b411664785082217499_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करवा चौथ 2022 गिफ्ट
1/5
![सुहागिनों के लिए करवा चौथ का व्रत बहुत अहम है. इस दिन वह सूर्योदय से सूर्यास्त तक पति की दीर्धायु के लिए निर्जला व्रत रखती है और चांद देखकर ही पति के हाथों से जल पीती हैं. पति भी अपनी पत्नी के लिए प्यार भरा तौहफा लाते हैं. अगर आप भी पत्नी के लिए इस बार कुछ खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इस पावन दिन भी कुछ चीजें गिफ्ट में न दें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/03/41197d1f24db114bdeae37d1564dbc1eea21b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुहागिनों के लिए करवा चौथ का व्रत बहुत अहम है. इस दिन वह सूर्योदय से सूर्यास्त तक पति की दीर्धायु के लिए निर्जला व्रत रखती है और चांद देखकर ही पति के हाथों से जल पीती हैं. पति भी अपनी पत्नी के लिए प्यार भरा तौहफा लाते हैं. अगर आप भी पत्नी के लिए इस बार कुछ खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इस पावन दिन भी कुछ चीजें गिफ्ट में न दें.
2/5
![कपड़े - शुभ काम और पूजा पाठ में काला रंग वर्जित है. ऐसे में पत्नी को काले रंग से जुड़ी कोई भी वस्तु जैसे कोई ड्रेस या साड़ी उपहरा में न दें. इसे अशुभ माना गया है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/03/efb4c243f9e0964933afdb65c6472735ed2cf.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कपड़े - शुभ काम और पूजा पाठ में काला रंग वर्जित है. ऐसे में पत्नी को काले रंग से जुड़ी कोई भी वस्तु जैसे कोई ड्रेस या साड़ी उपहरा में न दें. इसे अशुभ माना गया है
3/5
![सफेद रंग से बचें - करवा चौथ सुहाग का पर्व है लिहाजा लाल, पीला, हरा रंग बहुत शुभ माना जाता है. ऐसे में सफेद रंग की चीजों का इस्तेमाल करने से दूर रहे न ही पत्नी को सफेद रंग की कोई वस्तु गिफ्ट करें.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/03/99712b52e18605b4f9e5698a5240f2ff4bcdd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सफेद रंग से बचें - करवा चौथ सुहाग का पर्व है लिहाजा लाल, पीला, हरा रंग बहुत शुभ माना जाता है. ऐसे में सफेद रंग की चीजों का इस्तेमाल करने से दूर रहे न ही पत्नी को सफेद रंग की कोई वस्तु गिफ्ट करें.
4/5
![श्रृंगार - सुहागिनों के इस त्योहार में 16 श्रृंगार का विशेष महत्व है. पति अगर अपनी पत्नी को कुछ गिफ्ट देना चाहते हैं तो उन्हें श्रृंगार की सामग्री उपहार में दें. ये बहुत शुभ माना जाता है. इससे पति-पत्नी के बीच मिठास आएगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/03/9db1796d338d3294f8836c30caa40b1f5fe30.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
श्रृंगार - सुहागिनों के इस त्योहार में 16 श्रृंगार का विशेष महत्व है. पति अगर अपनी पत्नी को कुछ गिफ्ट देना चाहते हैं तो उन्हें श्रृंगार की सामग्री उपहार में दें. ये बहुत शुभ माना जाता है. इससे पति-पत्नी के बीच मिठास आएगी.
5/5
![आभूषण - त्योहारों पर सोना-चांदी खरीदना शुभ फल प्रदान करता है. ऐसे में अगर पत्नी को सोने या चांदी से बने आभूषण देना भी अच्छा रहेगा. मान्यता है इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/03/9db1796d338d3294f8836c30caa40b1f9b42d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आभूषण - त्योहारों पर सोना-चांदी खरीदना शुभ फल प्रदान करता है. ऐसे में अगर पत्नी को सोने या चांदी से बने आभूषण देना भी अच्छा रहेगा. मान्यता है इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है.
Published at : 03 Oct 2022 02:36 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)