Karwa Chauth 2022: करवा चौथ के दिन कर लें ये 5 टोटके, वैवाहिक जीवन में जिंदगीभर बनी रहेगी मिठास
करवा चौथ का व्रत पत्नियां पति की दीर्धायु के लिए रखती हैं, लेकिन अगर पति-पत्नी के बीच पहले जैसा प्रेम नहीं बचा तो इस दिन 11 गोमती चक्र को लाल रंग की सिंदूर के डिब्बे में रखकर कहीं छुपा दें. मान्यता है इस टोटके से दांपत्य जीवन की कड़वाहट खत्म हो जाएगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकरवा चौथ पर ऊं श्री गणधिपतये नम: बोलते हुए भगवान गणेश को 5 हल्की की गांठें अर्पित करें. कहते हैं इससे आर्थिक तंगी दूर होती हैं. धन आगमन के योग बनते हैं.
वैवाहिक जीवन में मधुरता लाने के लिए करवा चौथ के दिन गौरी पुत्र गजानन को दुर्वा के साथ 21 गुड़ की गोलियां बनाकर अर्पित करें. मान्यता है इससे पति-पत्नी में कभी वियोग की भावना पैदा नहीं होगी.
कर्ज के बोझ से परेशान है, आमदनी बढ़ नहीं रही तो कहते हैं करवा चौथ के दिन गणपति को घी-गुड़ क भोग लगाकर अपनी समस्या के निवारण की प्रार्थना करें. अब ये गुड़ किसी गाय को खिला दें. मान्यता है इससे मां लक्ष्मी का वास होगा और धन के भंडार भर जाएंगे.
Karwa Chauth 2022: अगर पार्टनर से विचारों में मतभेद होते रहते हैं तो करवा चौथ के दिन 5 बेसन के लड्डू, आटा-शक्कर के बने 5 पेडे़, 5 केले और 250 ग्राम चने की भीगी दाल गाय को खिलाएं. मान्यता है इससे पति-पत्नी हमेशा एक दूसरे का सहयोग करेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -