Krishna Janmashtami 2022: घर में है बाल गोपाल तो रोज जरूर करें 6 काम, तभी मिलेगा पूजा का पूर्ण लाभ
स्नान- घर में बाल गोपाल की मूर्ति है तो प्रतिदिन इन्हें स्नान करना चाहिए. शंख में स्वच्छ जल भरकर कान्हा का स्नान करना उत्तम होता है. अब कृष्ण जी के स्नान के पानी को तुलसी के गमले में डाल दें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनए वस्त्र - स्नान के बाद कान्हा को साफ वस्त्र पहनाएं. ध्यान रखें कि श्रीकृष्ण को एक बार जो कपड़े पहना चुके हैं उन्हें दोबारा बिना धोए उपयोग में न लें. चंदन, आभूषण, से उनका श्रृंगार करें. श्रृंगार के बिना श्रीकृष्ण की पूजा अधूरी मानी जाती है.
भोग - धर्म ग्रंथों के अनुसार कान्हा को दिन में चार बार भोग लगाना चाहिए. माखन, दही, मिश्री, खीर का भोग लगा सकते हैं.
अकेला न छोड़ें - एक बार घर में कान्हा को स्थिपित करने के बाद उन्हें कभी अकेला न छोड़े. लंबे समय के लिए कहीं बाहर जा रहे हों तो श्रीकृष्ण को भी साथ ले जाएं. प्राण प्रतिष्ठा के बाद कान्हा की रोजाना पूजा करना बहुत जरूरी है.
आरती - सुबह-शाम श्रीकृष्ण की आरती करें. बाल गोपाल का स्मरण कर उनके मंत्रों का जाप करें. कान्हा की मूर्ति के पास राधा जी की फोटो जरूर रखें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -