Lakshmi ji: मां लक्ष्मी की चाहते हैं विशेष कृपा तो घर पर न करें ये गलत काम
मां लक्ष्मी का आगमन घर के मुख्य द्वार से होता है ऐसे में इस जगह पर कभी गंदगी न करें, क्योंकि देवी लक्ष्मी का निवास वहीं होता है जहां स्वच्छता को प्राथमिकता दी जाती है. साथ ही सुबह मुख्य द्वार सुबह-शाम प्रतिदिन खोलना चाहिए. मान्यता है कि मां लक्ष्मी जब भ्रमण पर निकलती है तो द्वार बंद देखकर वापस लौट जाती है. शाम के समय मेनगेट पर दीपक लगात हैं तो उसके जलने तक मुख्य द्वार खुला रखें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेर तक सोना दरिद्रता लाता है. इससे न सिर्फ शरीर को नुकसान होता है बल्कि व्यक्ति धन हानि का भी शिकार होता है. देर तक सोने वालों को एक के बाद एक कई आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
महिलाएं घर की लक्ष्मी होती है इनका अपमान देवी लक्ष्मी की नाराजगी का कारण बनता है. जहां स्त्रियों के साथ बुरा बर्ताव होता है, आए दिन उन्हें अपशब्द बोले जाते हैं वहां मां लक्ष्मी कभी अपना आशीर्वाद नहीं लुटाती.
जिस घर में सभी सुख सुविधाएं होने के बाद भी परिवार के लोगों में असंतुष्टी बनी रहती है, गरीबी का ढोंग रचा जाता है देवी लक्ष्मी उनसे रूठ जाती है. वहीं जो अपने पैसों का रौब जमाते हैं, दिखावा करते हैं वह जल्द कंगाली की कगार पर आ जाते हैं, इसलिए कहते हैं व्यक्ति चाहे कितना ही धनवान क्यों न हो सुख और दुख दोनों में ही समान व्यवहार करना चाहिए तभी लक्ष्मी जी की कृपा निरंतर मिलती है.
शास्त्रों के अनुसार रात में जूठे बर्तन रखने से घर में दरिद्रता आती है. कहते हैं रात में जूठे बर्तन रखने घर में नकारात्क ऊर्जा का संचार होता है जो परिवार को आर्थिक तंगी के मुहाने पर ले आता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -