Ishta Devata: आपके इष्ट देव कौन हैं? जन्म के महीने से जानें अपने 'आराध्य' के बारें में
कई बार व्यक्ति को अपने जन्म का महीना तो पता होता है लेकिन तारीख नहीं, तो आप अपने जन्म माह से हिसाब से अपने इष्ट देव की पूजा-अर्चना करें.अगर आप जनवरी में पैदा हुए हैं तो आपके ईष्ट देव हैं काली माता. काली माता की पूजा करने से आपको विशेष लाभ होगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर आप फरवरी में पैदा हुए हैं आपके लार्ड है शिव जी, इस माह में पैदा हुए लोगों को भोलेनाथ की आराधना करनी चाहिए.
मार्च के जन्में लोगों को नरसिंहा जी आराधना करनी चाहिए. इनकी पूजा करने से आपके सारे पाप कट जाएंगे.
अगर आपका जन्म अप्रैल के महीने में हुआ है तो इस महीने में पैदा हुए लोगों को हनुमान जी की आराधना करनी चाहिए. संकटमोचक आपके सारे दुख दर्द हर लेंगे.
मई में पैदा हुए लोगों के इष्ट देव हैं ब्रह्मा जी, ब्रह्मा जी सष्टि के रचयिता हैं. अगर आप विष्णु जी की पूजा करेंगे तो आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होगी.
आपका जन्म अगर जून के महीने में हुआ है तो आपको कार्तिकेय भगवान की पूजा करनी चाहिए. कार्तिकेय भोलेनाथ और माता पार्वती के पुत्र हैं.
आपका जन्म अगर जुलाई के माह में हुआ है तो आपको कृष्ण जी पूजा करने चाहिए. कान्हा जी की पूजा करने से आपको विशेष फल की प्राप्ति होगी.
आपका जन्म अगर अगस्त के माह में हुआ है तो आपको गणेश जी की पूजा करनी चाहिए. गणेश जी की पूजा करने से ज्ञान और बुद्धि तेज होती है और साथ ही गणेश जी की कृपा प्राप्त होती है.
आपका जन्म अगर सितंबर के महीने में हुआ है तो आपको श्री हरि विष्णु जी की आराधना करनी चाहिए. विष्णु जी की पूजा करने से आपके सभी समस्याओं का अंत हो जाएगा.
आपका जन्म अगर अक्टूबर के महीने में हुआ है तो आपको मां दुर्गा आदिशक्ति की पूजा-अर्चना करनी चाहिए. मां अपने भक्तों के सभी दुख-दर्द हर लेंगी.
आपका जन्म अगर नंवबर माह में हुआ है तो आपको मां लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए. मां लक्ष्मी की आराधना करने से आपकी धन से संबंधित सभी समस्याएं दूर होगी.
आपका जन्म अगर दिसंबर महीने में हुआ है तो आपको प्रभु श्री राम की पूजा करनी चाहिए. श्री राम की पूजा करने से आपको राम जी का आशीर्वाद मिलेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -