Lakshmi Puja: मां लक्ष्मी से जुड़े इन रहस्यों को जानना है जरूरी, क्यों रहते हैं मां के साथ हाथी, जानें
हिंदू धर्म में शुक्रवार का दिन सभी देवी को समर्पित है. धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा भी शुक्रवार के दिन विशेष रूप से की जाती है. मां की उपासना से घर में बरकत होती है. साथ ही, घर में किसी सुख-सुविधा का अभाव नहीं रहता. लेकिन क्या आप मां लक्ष्मी से जुड़े कुछ रहस्यों के बारे में जानते हैं? आइए जानते हैं मां लक्ष्मी के अद्भुत रहस्यों के बारे में.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमां के साथ हाथी क्यों रहते हैं- वैसे तो मां लक्ष्मी का वाहन उल्लू है. लेकिन कई मूर्तियों में हाथी भी साथ में होता है. शास्त्रों के मुताबिक मां लक्ष्मी का यह स्वरूप गज लक्ष्मी का है. मां के साथ हाथी का होना जल और जीवन दोनों को दर्शाता है. मान्यता है कि लक्ष्मी जी का संबंध जल से है. जो कि जीवन और कृषि का आधार है. वहीं, हाथी वर्षा का प्रतीक माना गया है. इसलिए मां लक्ष्मी के साथ हमेशा हाथी भी रहते हैं.
सूंड से जल बरसता हाथी- कई मूर्तियों में हाथी अपनी सूंड से जल की बारिश कर रहे होते हैं. ऐसे में हाथी अन्न, धन और समृद्धि को दर्शाता है. मां लक्ष्मी को समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. मान्यता है कि देवी लक्ष्मी के इस स्वरूप की उपासना करने से घर में सुख-समृद्धि आती है.
लक्ष्मी जी का वाहन- आमतौर पर लोगों को पता है कि मां लक्ष्मी का वाहन उल्लू है. लेकिन ये बात बहुत ही कम लोग जानते हैं कि इनका वाहन हाथी भी है.
लक्ष्मी जी की बड़ी बहन है अलक्ष्मी- धार्मिक ग्रंथों के अनुसार मां लक्ष्मी की बड़ी बहन अलक्ष्मी हैं. जो हमेशा मां के साथ रहती हैं. ऐसी मान्यता है कि जहां लक्ष्मी जी का वास होता है, वहां धन होता है. लेकिन सुख और शांति नहीं रहती है. इसलिए मां लक्ष्मी के साथ विष्णु जी की पूजा भी करनी चाहिए. कहते हैं कि जहां विष्णु जी होते हैं वहां अलक्ष्मी नहीं आती.
मां लक्ष्मी का नाम है कमला- मां लक्ष्मी को कमला के नाम से भी जाना जाता है. मां हमेशा कमल के आसन पर विराजमान रहती हैं. मान्यता है कि मां लक्ष्मी का जन्म समुद्र मंथन के दौरान हुआ था इसलिए इन्हें कमल प्रिय है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -