Lizard Falling: पुरुषों के दाएं और महिलाओं के इस हिस्से पर छिपकली का गिरना किस बात का है संकेत? यहां पढ़ें
Lizard Falling Meaning on Body Parts: ज्यादातर घरों की दीवारों, दरवाजों और खिड़कियों पर छिपकली दिखाई देती है. शकुन शास्त्र के अनुसार छिपकली के गिरने के कुछ शुभ-अशुभ संकेत भी होते हैं. पुरूषों और महिलाओं पर छिपकली गिरे तो भी इसके अलग-अलग मायने होते हैं. आइए जानते हैं कि छिपकली के गिरने का क्या मतलब होता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशकुन शास्त्र मुताबिक छिपकली का शरीर पर गिरना धनलाभ और सम्मान प्राप्ति के संकेत देता है. छिपकली अगर माथे पर गिर जाए तो ये संपत्ति मिलने का संकेत देता है.
छिपकली अगर पुरुषों के शरीर के दाएं अंगों पर गिरे तो यह बहुत शुभ माना जाता है. ये संकेत देता है कि आने वाले समय में आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होने वाली है.
वहीं महिलाओं के बाएं अंगों पर छिपकली गिरना शुभ संकेत होता है. इसका मतलब है कि आने वाले दिनों में आपको धन लाभ होने वाला है.
महिलाओं के बाएं गाल पर छिपकली गिरे तो इसका मतलब है कि आपकी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है. वहीं पुरुषों के दाएं गाल पर छिपकली गिरे तो मतलब है कि व्यक्ति की उम्र बढ़ती है.
छिपकली गर्दन पर गिरे तो इसका मतलब है कि आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. छिपकली पुरुषों के दाहिने कंधे पर गिरे तो किसी मामले में विजय मिलती है. वहीं बाएं कंधे पर छिपकली गिरे तो ये नए शत्रु बनने का संकेत देता है.
छिपकली पुरुषों के दाहिने हाथ पर गिरे तो धन लाभ होता है लेकिन अगर ये बाएं हाथ पर गिरे तो ये संपत्ति छिनने का संकेत है. छिपकली का नाक पर गिरना बताता है कि जल्द आपका भाग्य खुलने वाला है.
Lizard Falling Meaning on Body Parts: शकुन शास्त्र के मुताबिक अगर आपको कोई छिपकली लड़ती हुई दिखे तो इसका मतलब है कि आपकी भी अपने परिवार में या किसी मित्र से झगड़ा संभव है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -