आपकी जरा-सी गलती कर सकती है मां लक्ष्मी को नाराज, इन लोगों का भूलकर भी न करें अपमान
मां लक्ष्मी की कृपा बनाए रखने के लिए व्यक्ति दिन-रात मेहनत करता है. इतना ही नहीं, मां लक्ष्मी की पूजा पाठ के साथ कई तरह के उपाय भी किए जाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appताकि मां लक्ष्मी की घर पर कृपा बनी रहे और घर में सुख-शांति और समृद्धि का वास हो. लेकिन धार्मिक ग्रंथों में उल्लेख है कि आपकी जरा-सी गलती मां लक्ष्मी को नाराज कर सकती है.
शास्त्रों में लिखा है कि मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कई तरह की बातों का ध्यान रखा जाता है. वहीं उन्हें नाराज होने से बचाने के लिए भी कई तरह की बातों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है. आइए जानें.
खुद को अमीर समझकर किसी महिला को सताने या उस पर अत्याचार करना मां लक्ष्मी को नाराज कर सकता है. इससे मां लक्ष्मी आपसे नाराज होकर हमेशा के लिए आपके पास से चली जाएंगी.
शास्त्रों में लिखा है कि अपने पैसों के अंहकार में आकर किसी गरीब या असहाय व्यक्ति को सताना गलत होता है.
किसी गरीब या असहाय की प्रतिष्ठा और धन को नुकसान पहुंचाने से आप पर मुसीबतों का पहाड़ टूट सकता है. मां लक्ष्मी घर से हमेशा के लिए चली जाएगी.
साथ ही, ऐसा भी कहा जाता है कि बच्चे भगवान का रूप होते हैं. उन्हें सताना, अत्याचार करना जीवन पर बहुत भारी पड़ सकता है. इसलिए भूलकर भी उनके साथ किसी प्रकार का दुर्व्यवहार न करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -