Magh Month 2023 Upay: 7 जनवरी से शुरू हो रहे माघ महीने में करें ये 5 काम, खुल जाएगा भाग्य, दूर होगी दरिद्रता
माघ महीने में रोजाना गीता का पाठ करने से जिंदगी में सकारात्मकता आती है. दुख-दरिद्रता दूर होती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमाघ मास में तिल का 6 तरीके से इस्तेमाल करने पर षटकर्म में काले तिल और लक्ष्मी कर्म में सफेद तिल इस्तेमाल करने से जल्दी ही आर्थिक लाभ होता है. तिल से स्नान, खाने में तिल, तिल का दान, तिल से हवन, तिल के तेल से मालिश, तिल से बनी मिठाई का सेवन.
माघ महीने में तीर्थ स्नान या फिर घर में ही गंगाजल डालकर नहाने से साधक के समस्त पाप धुल जाते हैं.सूर्य और चंद्रमा जनित दोष से छुटकारा मिलता है
माघ महीने में सूर्य देव और श्रीकृष्ण की नियमित रूप से पूजा करने पर घर-परिवार में खुशहाली आती है. पैसों की किल्लत नहीं रहती.
इस महीने में हर सप्ताह के गुरुवार श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करने पर सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है.
माघ महीने का संबंध श्रीकृष्ण से खास है, इसका नाम पहले माध था जो श्री कृष्ण के एक स्वरूप माधव से इसका नाता है. ऐसे में संतान प्राप्ति के लिए रोजाना गोपाल मंत्र का जाप करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -