Magh Purnima 2023: माघ पूर्णिमा के दान से होगा स्वास्थ्य लाभ, जानिए नौ ग्रहों के लिए नौ तरह के दान
सूर्य- सूर्य ग्रह के कारण ही हृदय रोग और अपशय की समस्या होती है. इससे बचने के लिए माघ पूर्णिमा के दिन गुड़ और गेहूं का दान करना चाहिए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचंद्रमा- कुंडली में चंद्र ग्रह कमजोर होने पर तनाव और मानसिक रोग के योग बनते हैं. माघ पूर्णिमा पर मिश्री, जल और दूध का दान करें.
मंगल- मंगल के कारण रक्त दोष के साथ ही कोर्ट-कचहरी से जुड़े मुकदमे की समस्या रहती है. माघ पूर्णिमा पर मसूर की दाल के दान से इससे बचा जा सकता है.
बुध- बुध ग्रह का प्रतिकूल प्रभाव पड़ने से बुद्धि और त्वचा संबंधी समस्याएं होती है. माघ पूर्णिमा पर हरी सब्जियों और आंवले के दान से इससे मुक्ति मिलती है.
बृहस्पति- गुरु ग्रह बृहस्पति के कारण ही मोटापा, पांचन तंत्र और लीवर से जुड़ी शारीरिक समस्याएं उत्पन्न होती है. इसके समाधान के लिए माघ पूर्णिमा पर चने की दाल, मक्का और केले का दान करें.
शुक्र- मधुमेह और नेत्र संबंधी समस्याएं शुक्र ग्रह के कारण होती है. माघ पूर्णिमा पर मक्खन, घी और सफेद तिल का दान करने से इन रोगों का समाधान होता है.
शनि- शनि के प्रतिकूल प्रभाव से तंत्रिका प्रणाली (nervous system) कमजोर होने लगता है और लंबी बीमारियां चलती है. इसके मुक्ति के लिए माघ पूर्णिमा पर काले तिल और सरसों के तेल का दान करना उत्तम होगा.
राहु और केतु- राहु और केतु ग्रह के कारण विचित्र प्रकार के रोग जन्म लेने लगते हैं. इससे मुक्ति के लिए माघ पूर्णिमा पर सप्तधान यानी सात प्रकार के अनाज, कंबल और जूते-चप्पलों दान करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -