Magh Purnima 2023: माघ पूर्णिमा पर एकाक्षी नारियल का ये उपाय खोल देगा बंद किस्मत का ताला, होगा धन लाभ
धार्मिक कार्यो में नारियल का विशेष महत्व है. नारियल को गणपति जी का प्रतीक माना जाता है. हर शुभ कार्य में नारियल जरुर शामिल किया जाता है. विभिन्न प्रकार के पाए जाने वाले नारियल में एकाक्षी नारियल को माता लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशास्त्रों के अनुसार पूर्णिमा मां लक्ष्मी की अवतरण तिथि मानी गई है. माघ पूर्णिमा की रात एकाक्षी नारियल की पूजा करने वाले व्यक्ति के घर कुबेर देव की कृपा बरसती है. धन-धान्य के भंडार भरे रहते हैं.
एकाक्षी नारियल बहुत ही दुर्लभ होता है. मान्यता है कि यह नारियल जिसके पास होता है, उसे जीवन में कभी भी आर्थिक संकट से नहीं गुजरना पड़ता.
माघ पूर्णिमा के दिन एकाक्षी नारियल की विधि वध तरीके से कार्यस्थल पर स्थापना की जाए तो कारोबार में तरक्की ही तरक्की मिलती है. ध्यान रहे स्थापना के बाद रोजाना इसकी पूजा करें.
धार्मिक मान्यता है कोर्ट-कचहरी से जुड़े मुकदमें में विजय पाने के लिए रविवार के दिन, एकाक्षी नारियल पर एक लाल कनेर का फूल अपने विरोधी का नाम लेकर चढ़ा दें. जिस दिन कोर्ट जाना हो ये फूल अपने साथ लेकर जाएं. समस्त स्थितियां आपके अनुकूल रहेंगी. माघ पूर्णिमा का दिन उत्तम रहेगा क्योंकि इस दिन रविवार भी है.
एकाक्षी नारियल में इतनी ताकत है कि इसके प्रभाव से घर-परिवार पर कोई जादू, टोने का असर नहीं होता और परिवार में एकाता, स्थिरता बनी रहती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -