Vinayak chaturthi 2023: माघ विनायक चतुर्थी पर इस गुप्त मंत्र से करें गणपति की पूजा, बन जाएंगे बिगड़े काम
ॐ नमो गणपतये कुबेर येकद्रिको फट् स्वाहा। - माघ विनायक चतुर्थी को गणेश जयंती मनाई जाती है. इस दिन गणपति कुबेर मंत्र का 108 बार जाप करने से धन लक्ष्मी आकर्षित होती है. साधक को धन का कभी अभाव नहीं रहता.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App'ॐ नमो हेरम्ब मद मोहित मम् संकटान निवारय-निवारय स्वाहा।' - काम बनते-बनते बिगड़ जाते हैं तो माघ विनायक चतुर्थी पर इस मंत्र का जाप करें. मान्यता है इससे कार्य में आ रहे विघ्य दूर हो जाते हैं.
'ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ग्लौं गं गणपतये वर वरद सर्वजनं मे वशमानय स्वाहा।' - परिवार में आए दिन झगड़े होते हैं तो माघ शुक्ल की गणेश जयंती के दिन इस मंत्र का एक माला जाप करें. कहते घर-परिवार में सुख और समृद्धि का आगमन होता है.
ॐ ग्लौम गौरी पुत्र, वक्रतुंड, गणपति गुरू गणेश। ग्लौम गणपति, ऋद्धि पति, सिद्धि पति। करों दूर क्लेश।। - विनायक चतुर्थी पर गणपति के शाबर मंत्र का जाप करने से शत्रु पर विजय प्राप्त होती है.
गं क्षिप्रप्रसादनाय नम: - बच्चा पढ़ाई में कमजोर है या फिर नौकरी में किसी तरक्की रुक गई है तो विनायक चतुर्थी पर शाम को गणेश जी की पूजा में चौमुखी दीपक लगाकर इस मंत्र का 108 बार उच्चारण करें. इससे जॉब में प्रमोशन की संभावनाएं बढ़ जाती है.
'ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ग्लौं गं गणपतये वर वरद सर्वजनं मे वशमानय स्वाहा।' - परिवार में आए दिन झगड़े होते हैं तो माघ शुक्ल की गणेश जयंती के दिन इस मंत्र का एक माला जाप करें. कहते घर-परिवार में सुख और समृद्धि का आगमन होता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -